1 नगर निगम के अमले द्वारा श्याम टॉकीज क्षेत्र में बने हुए नाले के ऊपर के अतिक्रमण को हटाया गया। क्षेत्रवासियों की समस्या यह थी कि मकान बनाने के कारण नाला छोटा पड़ गया और पानी जाम हो रहा है जिससे घरों में पानी भर रहा था , नगर पालिक निगम द्वारा निगम कार्यपालन यंत्री एन एस बघेल के नेतत्व में कार्यवाही करते हुए अपने राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण दस्ते के साथ पहुंचकर मकान के नीचे के हिस्से को तोड़ा गया और नाले की साफ-सफाई की गई सहायक यंत्री बी एस मनवारे ने बताया कि शिकायत आयी थी कि घरो में पानी भर रहा है। 2 स्वास्थ अधिकारी के मीडिया बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को भी 5 कोरोना संक्रमितोंके आने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले भर में क ोरोना संक्रमितों की संख्या 207 हो चुकी है। जिसमें दो की मौत के बाद और124के ठीक होने के बाद 81 अब भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। बता दें कि150सैँपलों की रिपोर्ट अब भी अप्राप्त है। 3 ग्रामीण यन्त्रिकी विभाग की बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के जनपद पंचायत परासिया के अनुविभागीय अधिकारी और जनपद पंचायत मोहखेड़ के सहायक यंत्री के एक-एक दिन के वेतन की कटौती करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले उप यंत्रियों की संविदा सेवायें समाप्त होगी।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किए गए है।\ 4 छिन्दवाडा शहर मे वी आई पी रोड पर रेलवे फाटक क्रमाक PC-21 की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है इसकी शिकायत श्रीवास्तव कालोनी व लालबाग के निवासियो द्वारा जोनल रेलवे सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर से की गई थी। जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने PC-21 क्रासिंग का निरीक्षण किया और पाया कि सड़क पर बहुत बड़ा गडडा हो गया है जिसमे पानी भरा हुआ है किसी भी दिन कोई अनहोनी यहां हो सकती है इस समस्या के समाधान के लिये जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने सेंट्रल रेल्वे के संबंधित अधिकारियो से चर्चा की जिसमे उन्होने आज ही निराकरण के लिये आश्वस्त किया । जोनल सदस्य ने बताया कि देर शाम तक रेलवे ने काम शुरू भी कर दिया। ' 5 खिरकापुरा रोड पर बने हुए घरो में बारिश का पानी घुसने लगा। जिसका मुख्य कारण सीवरेज लाइन के लिए खोदे हुए गड्ढे है विगत कुछ दिनों से सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य चालू था। कंपनी द्वारा सीवरेज पाइप लाइन डालने के बाद भी सड़क को पहले जैसे ही करने का काम दिया गया है लेकिन कंपनी द्वारा लापरवाही बरतते हुए यह नहीं किया जा रहा है जिसकी सजा आने जाने वाले लोगों को एवं क्षेत्रवासियों को भुगतने में आ रहे कईयों के घरों में पानी घुस रहा है तो कई दुर्घटनाये हो रही है। 6 रोजी रोटी के संकट को लेकर मूर्तिकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।कोरोना काल के चलते मूर्ति कारों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। दरअसल इस बार प्रशासन ने 4 फीट से ज्यादा की मूर्ति बनाने पर प्रबंध लगाया है। इसके बाद अधिकतर मूर्तिकार छोटी मूर्ति बना रहे हैं लेकिन छिंदवाड़ा के कुछ सार्वजनिक पंडाल शहर में गणेश प्रतिमा निशुल्क भेंट कर रहे हैं। जिसके चलते मूर्ति कारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। इसको लेकर मूर्ति कारों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है। 7 हम साथ साथ हैं ग्रुप द्वारा श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर कल रात को मानसरोवर कांप्लेक्स में बच्चों के साथ 251 दिए प्रज्वलित किए औऱ वह भव्य आतिशबाजी की गई, ग्रुप द्वारा लड्डू भी वितरण किए गए। हम साथ साथ हैं ग्रुप के अध्यक्ष नितिन वालिया ने कहा कि 492 साल के बाद का इंतजार समाप्त हुआ है। जिसका उत्साह पूरे देश मे है । 8 गणराज्य वेलफेयर सोसायटी द्वारा भगवान श्री गणेश की 1100 प्रतिलिपि मूर्तियों का निर्माण कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। केकेएफ फाउंडेशन की संस्थापक कीर्ति सुधांशु ने बताया कि छिन्दवाडा के महाराजा द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल घर घर विराजेंगे महाराजा, को अधिक विस्तृत करने के लिए केकेएफ फॉउंडेशन अब गणराज सोसायटी के साथ मिलकर 1100 प्रतिमाओं को निःशुल्क प्रदान करेगी। प्रतिमाओं के अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त से प्रारम्भ होकर 9 अगस्त तक ऑनलाइन होगा। इसके साथ ही एक कोरोना बचाव किट भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। 9 भगवान श्री राम के रामजन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर आज कूसमेली मंडी परिसर में छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा हनुमान मंदिर में आरती उपरांत भंडारा एवं आतिशबाजी की गयी । इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को श्री राम रक्षा स्त्रोत का निशुल्क वितरण किया गया तथा इसके अलावा तीस वर्ष पूर्व अयोध्या जाकर कार सेवा करने वाले व्यापारी अशोक संचेती का भी संघ द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही इस अवसर पर एक सैकड़ा पौधरोपन का कार्यक्रम भी किया गया । इस अवसर पर संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, आशुतोष डागा, प्रभारी मंडी सचिंव शिवदयाल अहिरवार सहित व्यापारी और मंडी कर्मचारी मौजूद रहे। ब्रेक 10 जुन्नारदेव विधानसभा में शासकीयदमुआ कॉलेज की बदहाली से विद्यार्थी सहित टीचर स्टाफ परेशान है। विगत 12 वर्षों से दमुआ कॉलेज आधा अधूरा पड़ा हुआ है। इसका भवन अपनी दुर्दशा स्वयं ही बयाँ कर रहा है।टपकती छत में छाता लगा कर पढ़ने के लिए विद्यार्थी मजबूर हैं।दमुआ कालेज के 400 छात्र छात्राओं के लिए कमरों व प्रोफेसरों की कमी के साथ खेल अधिकारी, खेल मैदान सहित फर्नीचर की कमी है। दमुआ रामपुर क्षेत्र के विद्यार्थियों को साइंस सब्जेक्ट लेने के लिए 25 किलोमीटर दूर शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्रवेश लेना पड़ता है। 11 सुंदरकांड ग्रुप द्वारा कल रात को शुकलु ढाना क्षेत्र में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर उत्सव मनाते हुए सुंदरकांड का पाठ किया गया। विगत कई सालों से सुंदरकांड ग्रुप द्वारा निशुल्क लोगों के यहां धर्म की अलख जगाने के लिए घर-घर जाकर सुंदरकांड का पाठ करता रहा है जो लोगों की धार्मिक आस्था एवं विश्वास पात्र बना हुआ। 12 जुन्नारदेव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सुकरी में श्रावण मास से प्रारंभ हुआ भगवान भोलेनाथ का महा अभिषेक किया गया। जिसकी पूर्णाहुति की गई ।जिसमें पंडित वृंदावन दुबे पंडित विनय महाराज पंडित मनीष महाराज पंडित प्रमोद पाठक पंडित करण दुबे ने पूजन के बाद महाप्रसाद एवं आरती की गई। जुन्नारदेव नगर के आभास पाठक परिवार, सुरेंद्र सिंह ठाकुर परिवार, अजय नूतन साहू परिवार ,दीपेश सालिकराम अग्रवाल परिवार ,राहूल बडोदे परिवार ने पुजन किया। आरती के तुरंत बाद भगवान भोलेनाथ की झांकी के स्वरूप में राहुल बड़ोदे ने शिव तांडव का नृत्य किया। 13 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये कि राजस्व के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण निर्धारित समय सीमा में निराकृत करें तथा निराकरण की ऐसी प्रणाली विकसित करें जिससे प्रकरणों की जानकारी पारदर्शिता के साथ मिले और प्रकरण शीघ्र निराकृत हों ।बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही व दीपक वैद्य, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह, सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । 14 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय प्रदीप सक्सेना जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके पुत्रों एवम कांग्रेसी नेताओं द्वारा कल 5 अगस्त को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें सभी कांग्रेसी नेता और समाजसेवी मौजूद रहे। 15 जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गनिर्देशन में गत दिवस म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ई-शक्ति योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह के दस्तावेजों को कंप्यूटरीकृत किये जाने के लिये 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 7 अगस्त तक चलेगा जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाओं को एनिमेटर के रूप में चयन कर समूह के दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन के लिये प्रयास किये जायेंगे । 16 जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कुलबेहरा नदी के कैचमेंट एरिया को ट्रीट करने के परिप्रेक्ष्य में पौधरोपण एवं अन्य वाटरशेड कार्यो के लिए 87.61 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इस नदी के प्रारम्भिक कार्यो के अंतर्गत 25 हेक्टेयर केचमेन्ट एरिया में लगभग 16 हजार बांस के पौधों का रोपण किया जा रहा है । इस कार्य के प्रारम्भ होने से लगभग 22 हजार 822 श्रमिक दिवस सृजित होंगे जिस पर 43 लाख 36 हजार 238 रूपये की राशि व्यय की जायेगी । इस कार्य को गरीब कल्याण रोजगार अभियान से जोड़ते हुये अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है 17 जुन्नारदेव में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आप्रवासी लोगों को शासकीय क्वारंटाइन सेंटर में सुरक्षा की दृष्टि से रखा जा रहा है। जहां से समय पर बाहर से आए हुए लोगों की ब्लड जांच के लिए नहीं भेज पाते हैं। इसी के विपरीत जो लोग होम कॉवारनटाईन में है ऐसे लोगों की जांच रिपोर्ट पहले आ रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है दमुआ वार्ड क्र.11 निवासी महिला , इन्दौर से 1अगस्त को दमुआ आई थी। उसकी ब्लड जांच के लिए 5 दिनों तक नहीं भेजा गया है। जबकि 05अगस्त को 20 लोगो की जांच रिपोर्ट गई है।इसमें "होम कवारेंटाइन" लोगों की भी जांच रिपोर्ट है। उक्त महिला की, आश्रम में करोन्टाइन रहने के बावजूद अब तक जांच नहीं हुई है। संवाददाता ने बताया कि इसी तरह जुन्नारदेव के खैरमण्डल में भी 7 लोगों की जांच के लिए ब्लड सैंपल नहीं लिया गया।