व्यापार
13-Oct-2020

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने सोमवार को इलेक्ट्रिक कार निर्माता के भारत में प्रवेश की योजना का खुलासा किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि टेस्ला कारों को भारत में लाने की प्रक्रिया जनवरी 2021 में शुरू होगी। टेस्ला क्लब इंडिया के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा है कि टेस्ला अगले साल तक भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। मस्क ने यह साफ कह दिया है संभावित रूप से जनवरी में हम ऑर्डर कांफिग्रेशन को शुरू करेंगे कमजोर घरेलू संकेतों के चलते मंगलवार को बाजार हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई 37.98 अंक नीचे 40,555.82 पर और निफ्टी 11.80 अंक नीचे 11,919.15 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी, ऑटो और मेटल शेयरों में हल्की तेजी है। जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट है। निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयरों में 2-2 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने से भर्तियों में सुधार दिख रहा है। कोरोना की मार से बुरी तरह प्रभावित ट्रैवल, रियल एस्टेट और वाहन क्षेत्र में भी नौकरियां बढ़ी हैं। नौकरी जॉब स्पीक्स सूचकांक के मुताबिक, मासिक आधार पर ट्रैवेल एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां सर्वाधिक 48 फीसदी और रियल एस्टेट क्षेत्र में 44 फीसदी बढ़ी हैं। सूचकांक के मुताबिक, सितंबर में कुल 1,755 नौकरियां निकलीं। यह अगस्त के 1,413 नौकरियों के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है। फार्मा क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां 44 फीसदी बढ़ी हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार छठवें दिन डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पेट्रोल की कीमत में पिछले 19 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा वहीं डीजल के दामों में भी कोई बदलाव देखने नहीं मिला। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता के भारत में प्रवेश की योजना का खुलासा किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि टेस्ला कारों को भारत में लाने की प्रक्रिया जनवरी 2021 में शुरू होगी। टेस्ला क्लब इंडिया के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा है कि टेस्ला अगले साल तक भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। मस्क ने यह साफ कह दिया है संभावित रूप से जनवरी में हम ऑर्डर कांफिग्रेशन को शुरू करेंगे। कोरोना संकट के बीच इस साल कई कंपनियों की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई है। एसबीआई कार्ड्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स सहित कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। इसके अलावा शेयर बाजार में बढ़त को भी सहारा दिया है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बीते हफ्ते रिकॉर्ड हाई 161 लाख करोड़ रुपए स्तर को पार कर चुका है। इसमें नई लिस्टिंग वाली कंपनियों की हिस्सेदारी 1.28 लाख करोड़ रुपए की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों पर कहा कि राज्यों की जीएसटी की कमी को पूरा करने के लिए कोई आम सहमति नहीं बन पाई। उन्होंने कहा कि देश के 21 राज्य ऑप्शन-वन से सहमत हैं, जबकि बाकी राज्य केंद्र के प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। इस पर बाकी राज्यों से चर्चा के बाद फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि 50 साल के लिए लोन सुविधा की सभी राज्यों ने तारीफ की। चीन के साथ ज्यादा सरोकार रखनेवाला यूरोप का सबसे बड़ा बैंक एचएसबीसी चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड, फाइनेंस में फंस गया है। इससे हांगकांग स्थित इस बैंक का प्रॉफिट बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। खबर है कि आज या कल में अमेरिका इस बैंक पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला ले सकता है। अमेरिका ने बीजिंग के नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने का मौखिक समर्थन करने के लिए हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एचएसबीसी) के हांगकांग ऑपरेशंस पर निशाना साधा है। इसके बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इसने वित्तीय हब की स्वायत्तता (अटानॉमी) और अधिकारों को काफी कमजोर किया है। उपभोक्ता महंगाई दर सितंबर में 65 बीपीएस (0.65 फीसदी ) बढ़कर 7.34 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। अगस्त में यह 6.69 फीसदी पर थी। यह बढ़त इसलिए हुई, क्योंकि हाल ही में खाद्य पदार्थों की कीमतों में बहुत तेजी देखी गई है। यह पिछले 8 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि, 2019 के सितंबर की तुलना में यह करीब दोगुनी है। उस समय यह 3.99 फीसदी पर थी। उधर आईआईपी के आंकड़ों में 8 प्रतिशत की गिरावट अगस्त में आई है। यह जानकारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक है। अनिल अंबानी की प्रॉपर्टी को जब्त करने की चीनी बैंकों की कोशिश नाकाम हो सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में चीन के उन तीनों बैंकों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने अनिल अंबानी को उधार दिया था। कोर्ट के इस कदम से चीनी बैंकों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। बता दें कि चीन के तीन बैंकों ने इसी साल मई में लंदन में अनिल अंबानी के खिलाफ मामला जीता था। अनिल अंबानी पर इन बैंकों का 5 हजार 276 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। फूड एंड बेवरेज पेप्सिको अब भारतीय बाजार में अपने कारोबार का विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश में निवेश करने का सोच रही है। पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख ने कहा कि कंपनी बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित अपने नए स्नैक्स संयंत्र में निवेश बढ़ाकर 814 करोड़ रुपए कर रही है। कंपनी भारत में अपने स्नैक्स व्यवसाय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र स्थित खाद्य संयंत्रों की क्षमता भी बढ़ा रही है। फार्मा, एफएमसीजी, एजुकेशन और आईटी समेत कई सेक्टर्स में हायरिंग एक्टिविटीज में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली है। अगस्त के मुकाबले सितंबर में देशभर के हायरिंग एक्टिविटीज में 24 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियां धीरे धीरे शुरू हो रही है। ऐसे में हायरिंग एक्टिविटीज भी बढ़ी है। इसके अलावा बीपीओध् आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस जैसे सेक्टर्स में भी नौकरियां बढ़ी हैं।


खबरें और भी हैं