प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया देश का सम्मान प्रधान सेवक के रूप में किया कार्य- पंकजा मुण्डे कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगर के वार्ड 6 एवं 17 में प्रारंभ हुआ सड़कों का डामरीकरण रुपये निकालने बैंक पहुंची लाड़ली बहनों का किया गया स्वा गत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने देश में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें लोकसभा स्तर से गांव व मतदान केन्द्रों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस संबंध में सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा राष्ट्रीय सचिव व म.प्र चुनाव सहप्रभारी पंकजा ताई मुण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय कहा कि मैं प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक के रूप में कार्य करूंगा। उनके कार्यकाल में राजपथ अब कर्तव्य पथ है रेस कोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग है। उनके ९ वर्ष के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलतम ९ वर्ष पूर्ण होने पर ३० मई से ३० जून तक महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत १२ जून को स्थानीय सिंधु भवन में लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय सचिव व म.प्र चुनाव सहप्रभारी पंकजा ताई मुण्डे उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर सांसद भोलासिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान पंकजा मुण्डे ने व्यापारियों को संबोधित करते हुये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान व्यापारियों द्वारा भी अपनी समस्या रखी गई। विधायक गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों से शासन द्वारा प्रदत्त विशेष राशि से मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगर के वार्ड नं 6 और 17 महाराणा प्रताप चौक से संत श्री गाडगे महाराज देवी तालाब चौक एवं जयहिंद टाँकिज से सुभाष चौक की सड़को का डामरीकरण करने के लिये आज विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ । भूमिपूजन से पूर्व नपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर सहित लोक निर्माण सभापति सुधीर चिलेवार्ड पार्षद रैना धीरज सुराना और श्वेता सौरभ जैन ने चौक पर स्थित महाराणा प्रताप के अश्वरोही प्रतिमा का पूजन किया । मुख्य मंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते में 11 जून को 01-01 हजार रुपये की राशि आ गई है। खाते में राशि आने के बाद लाड़ली बहने बहुत खुश हैं। आज 12 जून को जब वे इस राशि को निकालने बैंक पहुंची तो वहां पर उनका तिलक लगाकर एवं पुष्पावर्षा कर स्वाखगत किया गया है। ग्राम रजेगांव में सेंट्रल बैंक में लाड़ली बहने रुपये निकालने पहुंची तो बैंक सखी सपना कुथे एवं जन सेवा मित्र आयुषी रिनायत ने तिलक लगाकर लाड़ली बहनों का स्वामगत किया और मुख्यसमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने पर उन्हेंय बधाई दी। विश्व हिन्दु परिषद जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा के नेतृत्व में जिले से ११ युवाओं का जत्था केदारनाथ के लिए सोमवार को रवाना हुआ। इस दौरान सभी यात्रियों का नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतङ्क्षसह ठाकुर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर मिठाईयां खिलाकर इस यात्रा के सफल होने की कामना की