क्षेत्रीय
18-May-2023

कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ आप पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैल पट प्रतियोगिता का हुआ शुभांरभ विश्व संग्रहालय दिवस पर पुरातत्व संग्रहालय में हुई संगोष्ठी मध्यप्रदेश के आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व विधायक बीएन जून जाट महाकुंभ में किसानों के हित में बोल रहे थे तभी मध्यप्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने उनके साथ बदसलूकी की एवं मंच से उतारने की धमकी दी। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में १८ मई को आप पार्टी द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में जिला मु यालय में भी आप पार्टी के द्वारा कालीपुतली चौक में कृषि मंत्री पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य के लिए कमल पटेल को माफी मांगने की मांग की है। पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय एक्सपों के आर्कषण का केन्द्र होगा जिसमें राष्ट्रीय बैल पट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ किया गया जिसमे भारत के अनेकों राज्यों से बैल पट प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए पहूचे है। इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच २० मई को खेला जाएगा प्रतियोगिता में तीन ट्रैक्टर हीरो होंडा बाईक व नगदी राशि विजेताओं को दी जाएगी। इस तरह प्रतियोगिता में ११ हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया साथ ही जिन्होने रजिस्ट्रेशन करवाया है उनको भी पुरूष्कार से सम्मानित किया जाएगा। इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस गुरूवार को मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन डॉ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार संग्रहाध्यक्ष इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट की अध्यक्षता तथा श्याम सिंह ठाकुर समाज सेवी के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर यादें त्रैमासिक सामान्य शोध अंक जिसमें इतिहास पुरातत्व साहित्य सांस्कृतिक पर्यावरण पर शोधात्मक लेख प्रकाशित किया गया है उसका लोकार्पण करते हुए अतिथियों ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर प्रकाश डाला। यह पुरातत्व संग्रहालय प्रांगण में स्थित नैरोगेज बोगी के कारण संग्रहालय को विश्व में जाना जाता है। नक्सलियों द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों से की जाने वाली अवैध वसूली पर अंकुश लगाने के लिए बालाघाट पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है पुलिस बल के द्वारा फड़ मुंशीयो तेंदूपत्ता तुड़ाई मजदूरों एवं ग्रामीणों से सुरक्षा के संबंध में चर्चा भी की जा रही है इसी क्रम में जिला बालाघाट के थाना चौकियों प्रभारियों द्वारा संवेदनशील तेंदूपत्ता फड़ो के ठेकेदारों एवं मुंशीयों की लगातार बैठक ली जा रही है जिसमें पुलिस बल द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों को नक्सलियों के द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर प्रतिबंध लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं २० मई विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ बालाघाट में राष्ट्री य स्त्र का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर कलेक्ट्रे ट सभाकक्ष में कृषि विभाग भारत सरकार के संयुक्ती निदेशक श्री संजीव इंगले ने पत्रकारों से चर्चा कर इस आयोजन के उद्देश्‍यों पर जानकारी दी । भारत सरकार के उद्यानिकी विभाग के अपर आयुक्त एवं राष्ट्रीय मधुमक्खीं बोर्ड के निदेशक डॉ नवीन पटले ने इस अवसर पर वर्चुअली पत्रकारों से चर्चा की और इस आयोजन के प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपेक्षा की। केन्द्री य कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में विश्वि मधुमक्खी दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगें और किसानों को संबोधित करेंगें। गणेश विहार के बिल्डर के द्वारा सुविधा नहीं दिये जाने को लेकर बिल्डर के खिलाफ रहवासीयों ने मोर्चा खोल दिया है इस कॉलोनी का अध्यक्ष राजा साहू द्वारा भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। राजा साहू के द्वारा बताया गया कि बिल्डर के द्वारा फ्ट बेचते समय सभी तरह की सुविधा देने की बात की गई थी लेकिन यहां पेयजल की समस्या है। प्रवेश द्वार १५ फीट ही चौड़ा है जो २५ फीट होना था जिससे किसी तरह की आगजनी की घटना हो जाने पर फायर बिग्रेड भी नहीं घुस सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं