राष्ट्रीय
14-Dec-2020

1. 6 राज्यों के 10 संगठन कानून के समर्थन कर दिया नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे। इस बीच, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा के 10 किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को सही बताया है और उनका समर्थन किया है। 2. कंगना के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस ने उन पर झूठे आरोप लगाए थे। कंगना ने सोशल मीडिया पर सरनाइक के घर से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने के बात कही थी। विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी के बाद कंगना को विधानसभा में हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा। 3. कई राज्यों में चल रही शीतलहर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। कई राज्यों में शीतलहर चलने लगी है। मौसम बदलने से जनजीवन पर असर पड़ा है। बर्फबारी की वजह से कहीं रास्ते बंद हैं, तो कहीं कोहरे के चलते ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 से 5 दिनों में 8 राज्यों के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट होगी। इनमें गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान,उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। 4. सीमाओं की सुरक्षा पर कोई कमी नहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे देश की सीमाओं की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। फिर चाहे वह धरती पर हो या आसमान में या फिर पानी में। रावत गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स यार्ड पर प्रोजेक्ट 17-ए के तहत बनाए गए पहले फ्रिगेट वॉरशिप 'INS हिमगिरि' के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। 5. रिपब्लिक टीवी फिर निशाने पर रिपब्लिक TV के CEO विकास खानचंदानी को मुंबई किला कोर्ट ने 15 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। अदालत के इस फैसले के खिलाफ रिपब्लिक TV ग्रुप आज बॉम्बे हाईकोर्ट जाएगा। आज ही विकास के लिए जमानत की याचिका भी दायर होगी। विकास की गिरफ्तारी फेक TRP केस में हुई है। 6. आर्थिक तंगी से गुजर रहे प्रधानमंत्री आम लोगों की भांति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और यहा इतना अधिक है कि वे अपने पद से इस्‍तीफा तक देने का फैसला कर चुके हैं। जी हां, यह जानकारी उनकी पार्टी के ही एक सांसद ने नाम न बताने की शर्त पर वहां की मीडिया को दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछली नौकरी में बोरिस जॉनसन कहीं अधिक कमाते थे जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर होते हुए नहीं कमा रहे। 7 15 दिसंबर को 'रिटेल डेमोक्रेसी डे' देश में कुछ बड़ी एवं प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के ई-कॉमर्स एवं रीटेल व्यापार में आर्थिक आतंकवाद जैसी गतिविधियों को लगातार जारी रखने के खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने 15 दिसंबर को 'रिटेल डेमोक्रेसी डे' के रूप में मनाने की घोषणा की है। 8 कमल हासन का बड़ा ऐलान तमिलनाडु में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही राज्य का राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है। अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन अगले साल तमिलनाडु में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कमल हासन ने खुद इस बात का ऐलान किया है। मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कामल हासन ने कहा है कि वो अगले साल विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। 9 शेयर बाजार में शानदार तेजी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 154.45 अंक ऊपर 46,253.46 पर और 44.30 अंक ऊपर 13,558.15 पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबारी सत्र के शुरुआत में सेंसेक्स ने दिन के टॉप लेवल 46,373.34 और निफ्टी ने 13,597.50 को छुआ। यह दोनों इंडेक्स का ऑलटाइम हाई भी है। बाजार की तेजी को बैंकिंग और मेटल शेयरों ने लीड किया।


खबरें और भी हैं