राष्ट्रीय
19-Jan-2022

PM ने की शराब पार्टी, मांगी माफी, निकले आंसू ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले साल क्वीन एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार से एक दिन पहले शराब पार्टी की थी। इस बात का खुलासा होने के बाद जॉनसन ने क्वीन एलिजाबेथ से माफी मांगी है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ब्रिटिश PM की आंखें डबडबा गईं और उनका चेहरा शर्म के मारे झुक गया। PM ने कहा कि वो अपने किए पर शर्मिंदा हैं। इस हरकत के लिए क्वीन और ब्रिटेन की जनता से माफी मांगते हैं। जॉनसन पर यह आरोप भी लग रहा है कि वो कोरोना लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी कर रहे थे। इस पर जॉनसन का कहना है कि मुझे किसी ने नहीं बताया था कि पार्टी से लॉकडाउन का उल्लंघन होगा। UP में बड़ा धमाका, विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश की राजनीती में बड़ा धमाका हुआ है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा भाजपा में शामिल हो गई हैं। अपर्णा ने भाजपा के दिल्ली स्थित हेडक्वॉर्टर में यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि वे लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से अखिलेश से नाराज थीं। दो लाख 82 हजार 970 नए मामले भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 ( 2,82,970 ) नए मामले आए, जो कि कल की तुलना में 44,952 अधिक है। इस दौरान 441 लोगों की मौत हुई है और एक लाख 88 हजार 157 लोग (1, 88,157) स्वस्थ भी हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई 50 प्रतिशत युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने पर पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राह दिखा रहा युवा और युवा भारत! यह उत्साहवर्धक खबर है। एअर इंडिया फ्लाइट्स आज अमेरिका नहीं जाएंगी बुधवार को एअर इंडिया की उड़ानें अमेरिका नहीं जाएंगी। ऐसा इसलिए हो रहा है, एअर इंडिया ने उड़ानें रद्द करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि 5G नेटवर्क से विमानों के कम्युनिकेशन सिस्टम को काम करने में बड़ी परेशानी हो सकती है। एयरलाइन अधिकारियों ने चिंता जाहिर की है कि एयरपोर्ट पर 5G की वजह से प्लेन के इक्विपमेंट्स​​ में टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान बाधा आ सकती है। विजय माल्या को ब्रिटेन में भी झटका देश छोड़कर भागे कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन में भी झटका लगा है। मंगलवार को वे ब्रिटेन में अपने लग्जरी अपार्टमेंट पर कब्जा बरकरार रखने की कानूनी लड़ाई हार गए। ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने स्विस बैंक यूबीएस से लंबे समय से चल रहे विवाद में उन्हें स्टे देने से इनकार कर दिया। हफ्ते के तीसरे दिन आज बाजार में गिरावट हफ्ते के तीसरे दिन आज बाजार में गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 400 पॉइंट्स गिर कर 60,345 पर पहुंच गया है। टेक कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। इंफोसिस और विप्रो का स्टॉक 2-2% नीचे हैं।


खबरें और भी हैं