1 राजस्थान में गहलोत सरकार पर संकट पांचवें दिन मंगलवार को भी बरकरार है। कल दिन भर सियासी ड्रामा चलता रहा। आज भी हालात वैसे ही बन रहे हैं। विधायक दल की बैठक लगातार दूसरे दिन सुबह 10रू30 बजे होनी थी, लेकिन यह एक घंटे देरी से 11रू30 बजे शुरू हुई। बताया गया कि बगावत पर उतरे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों का इंतजार किया गया। इससे पहले पायलट को इस बैठक के लिए न्योता भेजा गया था। हालांकि, पायलट खेमे ने फिर आने से इनकार कर दिया। 2 भारत में सोमवार को कोरोना के 26,289 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 9,01,171 हो गई. इनमें से 5,68,543 ठीक हो चुके हैं. 23,670 की मौत हो गई है.देश में मरीज बढ़ने की दर अब बढ़कर 3.4ः हो गई है. इस हिसाब से 3 अगस्त तक 17.8 लाख मरीज होंगे. भारत में रिकवरी दर 63ः पहुंच गई है. 3 बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीकेंड पर लॉकडाउन कारगर नहीं है. इसकी अपेक्षा उन 49 जिलों में लॉकडाउन लगाया जाए, जिनमें देश के 80ः मरीज हैं. 4 बंगाल में 9 माह बाद होने वाले चुनाव के लिए कोरोना संकट के दौर में भी पर्चे और पोस्टर की राजनीति चल रही है. कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर रहे हैं. जबकि बड़े नेताओं की वर्चुअल रैली आयोजित की जा रही है. 5केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने राकांपा नेता शरद पवार से अनुरोध किया है कि वह एनडीए में शामिल हों और महाराष्ट्र में उनकी पार्टी भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाए. 6बाबरी विध्वंस मामले में उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए और उन्होंने कहा कि मस्जिद ढहाने में मेरी कोई भूमिका नहीं है, मुझे गलत फंसाया गया. 7पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी सहित अन्य मुद्दों को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारियों की बातचीत होगी. चौथे दौर की इस बातचीत में 5 मई से पहले की स्थिति बहाल करने पर चर्चा होगी. 8सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में 88.87ः छात्र पास हुए हैं जो पिछले साल से 5.38ः बेहतर है. लड़कियों ने लगातार छठवें साल भी बाजी मार ली है. उनका पास होने का प्रतिशत 92.15 रहा. जो लड़कों से 5.96ः ज्यादा है. 9प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत के लिए 3 या 5 अगस्त को अयोध्या का दौरा कर सकते हैं. वह मंदिर निर्माण की प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे. 10 ग्लोबल वॉच एनालिसिस की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को करोड़ों रुपए की रिश्वत देकर चीन ने वहां की अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार एशिया अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के कई देशों में चीन कमजोर अर्थव्यवस्था वाले देशों के भ्रष्ट नेताओं को चंगुल में फंसा कर अपनी विस्तारवादी नीति को अंजाम दे रहा है. 11ब्रिटेन में नया आव्रजन कानून लागू किया जाएगा. इसके तहत 1 साल से ज्यादा समय तक जेल में रहने वाले विदेशी अपराधियों को ब्रिटेन में प्रवेश नहीं मिलेगा. 12पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशवासियों को झूठी दिलासा देते हुए कहा है कि उनके मुल्क की विदेश नीति सफल रही है। इमरान के ऑफिस ने जानकारी दी है कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को आइसोलेट करने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं रहा। पीएमओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान ने अमेरिका और यूएई से रिश्ते मजबूत किए हैं। 13फ्रांस की राजधानी पेरिस में नाइट क्लब और पब पर जारी बैन हटाने के लिए प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने कई कारोबारियों को छूट दे दी है, फिर नाइट क्लब और पब पर सख्ती क्यों की जा रही है. 14दक्षिण अफ्रीका कोरोनावायरस प्रभावित शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है. यहां अब तक 2,76,242 मरीज मिले हैं. जबकि 4,079 की मौत हो चुकी है. 15दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 32 लाख 35 हजार 751 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 76 लाख 96 हजार 381 ठीक हो चुके हैं। 5 लाख 75 हजार 525 की मौत हो चुकी है। उधर, ब्रिटेन में 24 जुलाई से दुकानों में जाने से पहले चेहरा ढंकना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया में रेस्टोरेंट, बार, थिएटर्स फिर से बंद कर दिए गए हैं। 16अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दुनिया में सबसे बड़ा कॉविड-19 टेस्टिंग कार्यक्रम चला रहा है, जो रूस, चीन, भारत और ब्राजील जैसे बड़े देशों की तुलना में बेहतर है. उन्होंने जोर दिया कि दुनिया में कोरोना वायरस होने वाली मौत के मामले में अमेरिका में ष्लगभग सबसे कम मृत्यु दर है.ष् अमेरिका में अब तक 34 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इस बीमारी की वजह से 1.37 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है. 17संयुक्त राष्ट्र ने फूड सिक्योरिटी पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना संकट की वजह से बड़े स्तर पर भुखमरी और गरीबी बढ़ती जा रही है और साल 2020 में 8.3 करोड़ से 13.2 करोड़ लोगों के अल्पपोषितध्कुपोषित होने का खतरा बढ़ गया है. ज्ञात रहे कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के चलते भुखमरी और गरीबी बढ़ती जा रही है.