मनोरंजन
09-Nov-2021

नजदीक आयेंगे विराट कोहली और कटरीना कैफ बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। अपनी लाइफ की इस नई शुरुआत से पहले इस बॉलीवुड कपल ने अपने लिए एक आदर्श घर ढूढ़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आए विक्की कौशल और सूर्यवंशी एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुंबई के जुहू में एक अपार्टमेंट के लिए एक बड़ी राशि का भुगतान करेंगे। इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने के बाद यह कपल भारतीय किक्रेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बन जाएंगे। भरोसेमंद बॉडीगार्ड की तलाश शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन के लिए एक भरोसेमंद बॉडीगार्ड की तलाश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसारा बताया जा रहा है कि शाहरुख खान और गौरी दोनों आर्यन के लिए एक बॉडीगार्ड की तलाश में हैं, जो उनके साथ हमेशा रहेगा और उन्हें सभी परेशानियों से बचाएगा. अदनान सामी पद्मश्री से सम्मानित सिंगर अदनान सामी को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक के सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया। उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्वेता तिवारी का बिजली डांस टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बेटी पलक तिवारी के साथ श्वेता की बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद है. दोनों ही मां-बेटी, एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करती हैं. हाल ही में श्वेता ने पलक के साथ पंजाबी गाने में डांस करते एक वीडियो शेयर किया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.


खबरें और भी हैं