व्यापार
04-Sep-2019

1 भारतीय रेलवे की तरफ से बुधवार को 343 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. रेलवे की ओर से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 2 जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी धाम को देश का सबसे श्स्वच्छ आइकॉनिक स्थानश् चुना गया है. आपको बता दें जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से देश के स्वच्छ प्रतिष्ठानों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में माता वैष्‍णो देवी को देश का ‘सर्वश्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छ स्‍थल’ घोषित किया गया है 3 इंटरनेशल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में चल रही नरमी से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में पिछले छह दिन से कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में छह दिन से पेट्रोल के रेट और डीजल में चार दिन से कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में अभी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चल रही है. दरअसल, यह प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. इस प्लास्टिक को दोबारा री-साइकिल कर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, इसलिए इसे सिंगल यूज प्लास्टिक कहते हैं 5 बैंक फ्रॉड के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रतुल पुरी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में लिया है. रतुल पुरी को 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच उनके वकीलों ने कोर्ट से अपील की कि उन्के क्लाइंट को जेल में जरूरी सेवा मुहैया कराई जाए


खबरें और भी हैं