जया बच्चन के व्यवहार को लेकर बोले रणवीर सिंह कहा.... आलिया बोलीं- जया जी एक टीम प्लेयर हैं रणवीर सिंह आलिया भट्ट शबाना आजमी धर्मेंद्र और जया बच्चन स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। रिलीज के बाद से फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इस बीच रविवार को फिल्म के मेकर्स ने शूटिंग के दौरान का एक BTS वीडियो शेयर किया। चर्चित वीडियो में एक्टर्स फिल्म की शूटिंग को लेकर अपना एक्सपीरियंस बताते नजर आए। इस बीच रणवीर सिंह और आलिया ने सेट पर जया के व्यवहार के बारे में बात की। वीडियो में रणवीर ने कहा- ‘जया जी के सेट पर पहुंचते ही सब अलर्ट हो जाते थे।’ वहीं आलिया ने कहा - ‘जया बच्चन एक टीम प्लेयर हैं। उन्हें साथ काम करने में आपको एफर्ट नहीं डालना पड़ता है।’ वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में मेजर ट्विस्ट आने वाला प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में मेजर ट्विस्ट आने वाला है। शो से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में अहम जानकारी दी है। शो के पिछले दो सीजन में फुलेरा गांव के किरदारों के जरिए कॉमेडी का डोज दिया गया। अब इसके तीसरे सीजन में पॉलिटिक्स पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। हालांकि मेकर्स ने दूसरे सीजन के अंत में गांव के उपप्रधान प्रह्लाद के बेटे की मौत से यह इशारा दे दिया था कि अपकमिंग सीजन में कॉमेडी का डोज नहीं मिलेगा। फिल्मी सितारों से लाइव कंसर्ट कराने के नाम पर 9 करोड़ की ठगी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन नोरा फतेही एक्टर टाइगर श्राफ सिंगर गुरु रंधावा जैसे फिल्मी सितारों से लाइव कंसर्ट कराने के नाम पर 9 करोड़ की ठगी हुई। फाइनेंसर और ऑनलाइन टिकट बेचकर ठगी करने वाले तीन आयोजक 9 महीने बाद STF की गिरफ्त में आए हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शो कराने का झांसा देकर ये ठगी की गई। गिरफ्तार आयोजकों ने श्री सुविधा फाउंडेशन द्वारा मई-2022 में शो कराने के नाम पर टिकट बेचे थे। शो से कुछ दिन पहले ही आयोजक फोन ऑफ कर फरार हो गए। इनके खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाने में 3 मुकदमे दर्ज हुए।