1 छिंदवाड़ा से रेल का सफर, एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू के लिए 22 मार्च को रेल सुविधा भी बंद कर दी जाएगी। स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास ने बताया कि इंदौर से भंडारकुंड, भंडार कुंड से बैतूल, छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिला, छिंदवाड़ा से बोरदई पैसेंजर, छिंदवाड़ा से आमला पैसेंजर, और छिंदवाड़ा से इंदौर पैसेंजर भी रविवार को ठप रहेगी। 2 कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है। जहां जेल प्रशासन ने बंदियों को उनके परिजनों से मिलने पर रोक लगा दी गई है वहीं बंदियों के द्वारा अस्पतालों के लिए मास्क तैयार कि ए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा जेल के करीब दर्जन भर बंदियों द्वारा एक दिन में करीब दो सौ से अधिक मास्क बनाए जा रहे हैं। जेलर आरके त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल से उन्हे मास्क बनाने का आर्डर मिला है और कुछ स्वयंसेवी संस्थाए भी बंदियों से मास्क बनवाने की इच्छुक हैं इसके लिए बंदियों को पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। 3 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने सभी सफाई कर्मियों को वर्दी के साथ ही दस्ताने और मास्क पहनकर काम करना अनिवार्य कर दिया है । शनिवार को टाउन हॉल से सभी कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों का स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवीय द्वारा वितरित किया गया । 4 सौसर के तिनखेडा के पास रेत ओवरलोड अवैध डम्पर ने दो बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी । जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार तिनखेड़ा के पास रेत ओवरलो़ड डंफर ने दो बाईक सवार युवको विकास राउत और सरफराज शेख को टक्कर मार दी जिसमें विकास राउत की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुसरे युवक सरफराज शेख की हालत अत्यंत गंभीर अवस्था मे होने कारण नागपुर रेफर किया। 5 सीएम कमलनाथ के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा मे खुशीकी लहर है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पॉपली और भाजपा नेता विजय पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठईयां खिलाई ।