खेल
11-Oct-2019

1 भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बना ली है. भारत ने पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 273 रन बना लिए हैं. 2 विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. कप्तान विराट कोहली ने मैच के पहले दिन गुरुवार को 63 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने मैच के दूसरे दिन जैसे ही अपना 69वां रन लिया, वैसे ही उन्होंने दिलीप वेंगसरकर को भी पीछे छोड़ दिया. 3 श्रीलंका ने डेब्यू मैच खेल रहे ओशादा फर्नांडो (78 रन) और वानिंदु हसरंगा (3 विकेट) की मदद से तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 13 रन से हराया. इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली. 4 स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया के तमाम हिस्सों की तरह पाकिस्तान में भी लोकप्रिय हैं. इसकी मिसाल वह न्योता है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को पाकिस्तान से मिला है. विराट कोहली को यह आमंत्रण यहां पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए आखिरी टी20 मैच के दौरान मिला. 5 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. साउथ इंडिया की एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी के साथ क्रिकेटर मनीष इसी साल 2 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज पांडे फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं


खबरें और भी हैं