एडिशनल डीजीपी प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव जबलपुर पहुंची! इस दौरान उन्होंने जबलपुर स्थित थानों में निरीक्षण किया ! सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया महिला वेलफेयर मामलों की एडिशनल डीजीपी ने उत्पीड़न घरेलू हिंसा और दहेज प्रथा जैसे मामलों की रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए! जबलपुर पुलिस के खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर सुरक्षा बलों की खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया! रतलाम में आयोजित इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन प्रतियोगिता में 88 किलोग्राम ब्रोंज मेडल रत्नेश थापा ने हासिल किया वहीं सुनीता पंच ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल और पुरुषोत्तम रजक को बेस्ट लिफ्टर मास्टर ऑफ कैटेगरी एमपी से नवाजा! तीनो खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने कार्यालय में बुलाकर बधाई दी साथ ही सभी खिलाड़ियों उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी! हाईकोर्ट द्वारा समय सीमा में लंबित मामलों को निपटाने को लेकर जिला अदालत के वकील दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। अधिवक्ता आरके सैनी ने बताया कि पुराने 25 लंबित मामलों को 3 महीने के अंदर निपटाने का हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्देश के विरोध में जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी हड़ताल रखी जारी रहेगी। बरेला थाना अंतर्गत स्थित गौर चौकी में एक 3 बच्चों की मां को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। 32 वर्षीय पीड़िता रजनी चौधरी पति धनराज चौधरी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की उसके पति धनराज देवर गोलू और ससुर गुलाब चौधरी में उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। घटना में घायल महिला को पुलिस द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया और मामला दर्ज कर फरार पति और ससुर की तलाश शुरू कर दी है। जबलपुर स्थित क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा उक्त भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है अधिकारियों के अनुसार मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर शिक्षा हेतु आवंटित की गई भूमि में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बिना कलेक्टर की अनुमति के उसे बिल्डरों को बेच दिया जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किया है। सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन संघ द्वारा एक अधिवेशन रखा गया। जिसमें पेंशनर्स एसोसिएशन के सभी अधिकारी और रेगुलर पदस्थ के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए। क्षेत्रीय अध्यक्ष आर पी चौबे ने बताया की हमारी कुछ मांगे हैं जिन्हें शासन ने अभी तक पूरा नहीं किया। हमारा भत्ता समय पर नहीं दिया जाता धारा 49 के नाम पर हम पेंशनरों को वेतनमान और डीए देने में विलंब किया जाता है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का विभाजन सन 2000 में हुआ था लेकिन हमें इस विभाजन के नाम पर ठगा जा रहा है हमारी शासन से मांग है जल्द से जल्द धारा 49 को समाप्त किया जाए।