राष्ट्रीय
07-Sep-2019

1 पीएम ने पहले स्वदेशी मेट्रो कोच का किया उद्घाटन धानमंत्री नरेंद्र आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मुंबई में कई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । पीएम ने यहां मेक इन इंडिया के तहत बने पहले स्वदेशी मेट्रो कोच का उद्घाटन किया । इस दौरान पीएम ने मेट्रो का विजन डॉक्यूमेंट भी रिलीज किया। 2 इसरो का केवल लैंडर से संपर्क टूटा है,भारतीयों की उम्मीद नहीं- उपराष्ट्रपति चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूटने पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि निराश होने वाली कोई बात नहीं है. इसरो का केवल लैंडर से संपर्क टूटा है, 1.3 अरब भारतीयों की उम्मीद नहीं. 3 इसरो चीफ भावुक हुए तो मोदी ने उन्हें गले लगाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह इसरो सेंटर पहुंचे और वैज्ञानिकों से मुलाकात की। जब वे मुख्यालय से निकलने लगे तो इसरो प्रमुख के सिवन भावुक हो गए और रोने लगे। यह देख मोदी ने फौरन उन्हें गले लगा लिया। करीब 26 सेकंड तक मोदी उनकी पीठ थपथपाते रहे। 4 अनुच्छेद 370 हटने से ज्यादातर कश्मीरी खुश - डोभाल जम्मू-कश्मीर के हालात पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए डोभाल ने प्रतिक्रिया दी है। डोभाल ने कहा कि कश्मीर के देश के ज्यादातर लोग अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के साथ हैं कुछ उपद्रवी ही इसके पक्ष में रहे हैं। पाकिस्तान कश्मीर का माहौल बिगाड़ना चाहता है। पाकिस्तान कश्मीर में साजिश रचने में जुटा हुआ है। 5 पाकिस्तान- इमरान ने एलओसी का दौरा किया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को एलओसी का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। पाक सैन्यबलों की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, इमरान ने कहा कि भारत की किसी भी आक्रामकता का जवाब देने के लिए पाकिस्तान हमेशा मुस्तैद रहेगा। 6 सोपोर में आतंकियों की फायरिंग में बच्ची समेत 4 जख्मी कश्मीर के सोपोर स्थित डांगरपोरा में शनिवार को आतंकियों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की। इसमें एक बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पुंछ में शनिवार को ही पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है। 7 जीएसटी के मुद्दे पर हम मदद को तैयार - अनुराग ठाकुर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऑटो सेक्टर के लिए जीएसटी घटाने की मांग पर शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद का भरोसा देती है लेकिन, ऑटो इंडस्ट्री को राज्यों के वित्त मंत्रियों से भी बात करनी चाहिए क्योंकि, वे जीएसटी काउंसिल के सदस्य हैं। 8 कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा शुरू अनुच्छेद 370 में बदलाव किए हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. अब कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों के 5 टर्मिनल में इंटरनेट बूथ की सेवा शुरू कर दी गई है.इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद छात्रों और व्यावसायियों समेत अन्य लोग अब दस्तावेज, फाइल, बुक ऑर्डर और फॉर्म भर पाएंगे. यह बूथ डिप्टी कमिश्नर (डीसी) ऑफिस में खोले गए हैं और यह सेवा अधिकारियों की निगरानी में शुरू की गई है. 9 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए एयरस्पेस खोलने से पाक का इनकार पाकिस्तान ने एयरस्पेस खोलने के भारतीय आग्रह को ठुकरा दिया है. दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने आइसलैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करना चाहते थे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को भारत के निवेदन को अस्वीकार करने की जानकारी दी. 10 ‘आज एक नया सूरज निकला है, चांद को फिर पकड़ेंगेस’ दृ अमिताभ बच्चन महानायक अमिताभ बच्चन ने इसरो के चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने पर इसरो और वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने वाले एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैस उन्होंने इस असफलता में भी सफलता होने की बात कही हैस इसके अलावा उन्होंने इस असफलता को एक सफलता की ओर पहला कदम भी बताया हैंस


खबरें और भी हैं