भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इस बीच नॉर्वे से एक हैरान करने वाली खबर आई है। चीन के अखबार के मुताबिक, यहां वैक्सीन लगवाने के बाद 23 लोगों की मौत हो गई। दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। रोज लाखों लोग कोराना से पीडि़त हो रहे हैं, वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने आंकड़े जारी कर बताया कि कोरोनोवायरस के कारण अब तक दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 20 लाख से ऊपर पहुंच चुका है। पूरी दुनिया में अब तक लगभग 93,518,182 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन डीसी छोड़कर चले जाएंगे। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, जो बाइडेन अगले सप्ताह बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इसी दिन सुबह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन डीसी को छोड़कर फ्लोरिडा चले जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा, भारत के 1.8 करोड़ प्रवासी दूसरे देशों में रह रहे हैं। इसमें कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), अमेरिका और सऊदी अरब में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं। भारत अरबों रुपये का रक्षा सौदा कर रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 खरीद रहा है. लेकिन इस डील की लेकर अमेरिका की भौहें चढ़ी हुई हैं. अमेरिका ने कहा है कि रूस के साथ इस डिफेंस डील के लिए अमेरिका की ओर से भारत को किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी.