राष्ट्रीय
28-May-2021

कोरोना को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच मची खींचतान के बाद अब तिरंगा विवाद शुरू हो गया है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है। पटेल ने गुरुवार को केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताई है। साथ ही उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी चिट्ठी की कॉपी भेजकर केजरीवाल की शिकायत की है। प्रहलाद पटेल ने केजरीवाल को लिखा है कि अनेक दिनों से जब टीवी चैनल पर आपको संबोधित करते हुए देखता हूं तो आपके कुर्सी के पीछे लगे राष्ट्रीय ध्वज के स्वरूप पर बेबस ही ध्यान चला जाता है। जिस प्रकार से ध्वज लगाए गए हैं उनसे ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रीय ध्वज को समुचित सम्मान देने के स्थान पर सजावट के लिए प्रयोग किया गया है। पटेल ने कहा कि लगता है कि बीच में सफेद हिस्से को कम करके हरे हिस्से को जोड़ दिया गया है। जो भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा निर्दिष्ट भारतीय झंडा संहित में उल्लिखित भाग 1 के 1.3 में दिए गए मानकों का प्रयोग नहीं दिखायी देता है।'


खबरें और भी हैं