क्षेत्रीय
09-Aug-2019

सीहोर। मोसम विभाग की चेतावनी 9 अगस्त से 12अगस्त के बीच भारी बारिश के अनुमान मे सीहोर जिला भी अलर्ट पर है। जिले मे लगातार बारिश चल रही है ।नदी नाले तालाब उफान पर है । जिले मे पिछ्ले साल की तुलना में सौ मिली मीटर अधिक बारिश हुई है ।29-30जुलाई का भयावह दृश्य शहरवासीयो ने अभी भूला नहीं है । जब पीङीत शहर वासी नगरपालिका अधिकारी,इंजीनियर ओर कर्मचारियो की लापरवाही ओर स्वेज पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी की अवयवसिथत कार्य के कारण बेवस हो त्रासदी को झेल रहे थे ।लगातार बारिश के चलते शहर के बीचों बीच सुबह मुख्य नाले की पुलिया पर पानी आने से शहरवासी भयभीत थे मोसम विभाग की चेतावनी के चलते आज जिला कलेक्टर अजय कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक शंशाक चोहान ने नगरपालिका के अमले के साथ शहर का भ्रमण कर नगरपालिका अधिकारी को विशेष हिदायत देते हुए नालों के बंद मुहाने पर जमा कचरे मलमे को हटाने के निर्दश दिए ।


खबरें और भी हैं