मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है सरकार ने उनके लिए 5 परसेंट डीए बढ़ाया है । सरकार द्वारा पेंशनरों के लिए लिए गए इस निर्णय को लेकर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने सरकार के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है । इसके साथ ही उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा उनके मांग पत्र पर लगातार एक-एक बिंदु पर निर्णय लिया जा रहा है । और अब उनके ही मांग पत्र पर कुछ दिनों बाद सरकार द्वारा कैशलैस मेडिकल सुविधा को भी हरी झंडी मिलने वाली है । भदोरिया ने बताया कि महामूर्ख की मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हर हमेशा गंभीरता से लेते हुए 1- 1 बिंदुओं को पूरा कर रहे हैं ।