व्यापार
14-Feb-2020

1 पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक 18 सरकारी बैंकों में कुल 1.17 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के 8926 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 4769 मामले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हैं, इसके बाद पीएनबी और बीओबी का नंबर है। 2 केरल सरकार ने बोतल बंद पानी को आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में लाने का फैसला किया है। इस फैसले से। बोतल बंद पानी की कीमत कम हो जाएगी और यह 13 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। 3 घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार टीवी सेट और फर्नीचर को प्रतिबंधित श्रेणी में डालने के प्रस्ताव पर काम कर रही है। इससे देश में घरेलू गैर जरूरी वस्तुओं के आयात में कटौती होगी और व्यापार घाटा कम हो सकेगा। वर्तमान में 7000 करोड रुपए के टीवी सेट आयात होते हैं और 85000 करोड रुपए की इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री का अनेक सामान आयात होता है। 4 जनवरी में खुदरा महंगाई बढ़कर 7.52ः होने के साथ ही, ग्रामीण क्षेत्र में महंगाई शहरी क्षेत्र के मुकाबले तेजी से बढ़ी है। ग्रामीण महंगाई बढ़ने को अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है क्योंकि इससे मांग में कमी की समस्या का समाधान होगा। 5 रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफे के बाद विरोध से घिरी केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी को करीब दोगुना कर दिया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.


खबरें और भी हैं