क्षेत्रीय
इंदौर के पटेल नगर स्थित बलेश्वर मंदिर में बावड़ी धंस जाने से करीब 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है वही कई घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है घटना को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कहा कि हमारे प्रिय शहर इंदौर में दुखद घटना हुई है और इस घटना में कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है घटना को लेकर उन्होंने शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना की है । #indorenews #jyotiradityascindia #ज्योतिरादित्य_सिंधिया #hindinews #इंदौर