राष्ट्रीय
23-Nov-2020

1 कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या फिर से 100 करने का फैसला किया है. यूपी सरकार ने शादी समारोहों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग शामिल हो सकते हैं. हालांकि, शादी में बैंड और डीजे पर रोक नहीं रहेगी. 2 कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मुंबई के नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज कोर्ट से जमानत मिल गई है। दोनों को 15,000-15,000 रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी गई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गांजा लेने के आरोप में भारती को शनिवार को और हर्ष को रविवार को गिरफ्तार किया था। 3 पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार की सुबह संसद सदस्यों के लिए दिल्ली के डॉ.बीडी मार्ग स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी थी कि ये फ्लैट दिल्ली में डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित हैं। 4 देश में रविवार को 2480 एक्टिव केस बढ़े। यह आंकड़ा 2 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। 3 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच सिर्फ तीन बार ही एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले 19 नवंबर को 344 और 21 नवंबर को 732 एक्टिव केस बढ़े। रविवार को 44 हजार 404 नए केस आए, 41 हजार 405 मरीज ठीक हुए और 510 की मौत हो गई। 5 असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की तबीयत गंभीर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है। बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण गोगोई की हालत शनिवार दोपहर बिगड़ गई थी। मल्टीपल ऑर्गन फेलयर और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वह बेहोश हो गए थे 6 देश के तीन राज्यों में मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तुफान की चेतावनी के बाद कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका बढ़ गई है। इस तूफान के 25 नवंबर को तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी तटों को पार करने का अनुमान है।


खबरें और भी हैं