राष्ट्रीय
02-Jun-2021

कोरोना का बदलता स्वरूप, बच्चों को लेकर अलर्ट हुई सरकार सरकार ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक भले ही बच्चों में गंभीर प्रभाव नहीं हुआ है, लेकिन वायरस के व्यवहार या महामारी विज्ञान की गतिशीलता में परिवर्तन होने पर उनमें इसका प्रभाव बढ़ सकता है. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा की सरकार ने कहा कि इस तरह की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी जारी है कोरोना वायरस के 1.27 लाख मरीज देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 54 दिन के बाद सबसे कम यानी 1.27 लाख दर्ज किए गए। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में 1.32 लाख मामले सामने आए जबकि 3207 मरीजों की मौत हुई। अब कई नेता चाहते हैं TMC में वापसी पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी नतीजे 2 मई को आए थे। चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के 50 से भी ज्यादा नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। अब इनमें से कई दोबारा टीएमसी में वापसी चाहते हैं। मुकुल रॉय और राजीब बनर्जी जैसे बड़े नामों को लेकर भी दावा किया जा रहा है कि ये फिर से टीएमसी जॉइन कर सकते हैं। चीन से एक और खतरे की आहट चीन से एक और खतरे की आहट मिली है। यहां बर्ड फ्लू का H10N3 स्वरूप (वैरिएंट) इंसान में मिला है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को एक व्यक्ति के इससे संक्रमित होने की जानकारी दी है। शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 185.78 अंक और निफ्टी 54.5 पॉइंट नीचे खुला। PNB हाउसिंग फाइनेंस में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली थी। आज इसके शेयर में 10% का उछाल आया है।


खबरें और भी हैं