अंतर्राष्ट्रीय
24-Oct-2020

नाइजीरिया में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ कई दिनों तक शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 51 आम नागरिकों और 18 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई. नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने इसकी जानकारी दी. बुहारी ने हिंसा के लिए ‘उपद्रव’ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने ‘अत्यंत संयम’ से काम लिया. राष्ट्रपति की टिप्पणियों से अफ्रीका के इस सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में तनाव और बढ़ सकता है. ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने शनिवार को कहा कि हिमालय से लेकर दक्षिण चीन सागर तक इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार को देखते हुए, यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम भारत जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करें। श्क्वाड के विस्तारश् को लेकर ट्रंप प्रशासन ने कहा कि फिलहाल इसकी कोई योजना नहीं है। अधिकारी ने कहा, श्क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में, फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है।श् अमेरिकी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अगले हफ्ते भारत के दौरे पर आने वाले हैं। अमेरिकी जन नीति शोधकर्ता माइकल रुबिन ने दावा किया है कि चीन पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ बतौर हथियार कर रहा है। जबकि पाकिस्तान चीन को अपनी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर वैश्विक ढाल के रूप में देखता है। वाशिंगटन इक्जामिनर में अपने एक लेख में रुबिन ने कहा, बीजिंग आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है। वह इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है। एफएटीएफ पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए बड़ी कार्रवाई तय करने वाला है। इसमें तय होगा कि पाकिस्तान काली सूची में जाएगा या फिर ग्रे लिस्ट में ही रहेगा। भारत और चीन के बीच बीते कई महीनों से सीमा को लेकर जारी तनाव के बीच अमेरिका ने कहा कि अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाली टू प्लस टू वार्ता में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की स्थिति पर भी चर्चा होगी। 26 और 27 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षामंत्री मार्क एस्पर हिस्सा लेंगे। वहीं, भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग लेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने के लिए सूडान पहल करेगा। अमेरिका की मध्यस्थता में ऐसा करने वाला यह तीसरा देश हो सकता है। इस समझौते से सूडान और पश्चिमी देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। अमेरिका ने सूडान के साथ इस सप्ताह एक समझौता किया था जिसके तहत यदि सूडान आंतकवाद से पीड़ित अमेरिकी नागरिकों को मुआवजा देता है तो उसे आतंकवाद को शह देने वाले देशों की सूची से बाहर किया जा सकता है। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले इसे ट्रंप की उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल से मिलकर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं ने ओली पर कूटनीतिक नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है। बता दें कि बुधवार रात को ओली ने अपने आधिकारिक निवास में रॉ चीफ गोयल से अकेले में मुलाकात की थी। पाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भीम रावल ने कहा, गोयल और ओली के बीच जो बैठक हुई, वह कूटनीतिक नियमों के खिलाफ है और इससे राष्ट्रहितों की पूर्ति नहीं हुई। बैठक विदेश मंत्रालय के संबंधित संभाग के साथ बिना परामर्श के गैर पारदर्शी तरीके से हुई, ऐसे में इससे राजकीय प्रणाली कमजोर होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदानॉम घेबरेसिस ने शुक्रवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) के हालात को लेकर फिर से चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में वैश्विक महामारी के हालात नाजुक हो सकते हैं। टेड्रोस ने कहा, हम इस महामारी में नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। खासतौर पर धरती के उत्तरी हिस्से में स्थिति बेहद खराब है। अगले कुछ महीने बेहद कठिन होने वाले हैं। डब्ल्यूएचओ चीफ ने जोर दिया कि वर्तमान हालात किसी तरह की ‘ड्रिल’ नहीं है। उन्होंने साथ में जोड़ा कि कुछ देश बेहद खतरनाक राह पर चल रहे हैं। कोरोनावायरस शुरू होने के बाद बेल्जियम सरकार दूसरी बार नेशनल लॉकडाउन लगाने जा रही है। इस बार लॉकडाउन पहले की तुलना में ज्यादा सख्त होगा। सरकार ने फिलहाल अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। इसके साथ ही नॉन अर्जेंट सर्जरीज टालने का फैसला भी किया है। इसका मकसद अस्पतालों में भीड़ कम करना और बेड खाली रखना है। नए प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू ने कहा- इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है। हमें अपने सिस्टम को बेहद जल्द दुरुस्त करना होगा। सभी तरह के इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं। पार्कों को बंद कर दिया गया है।


खबरें और भी हैं