क्षेत्रीय
MP के कुबेरेश्वर धाम से पैदल लोट रहे श्रद्धलुओं को लोडिंग आटो ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 5 श्रद्धालु घायल हुए है। श्रद्धलुओं में 4 महिला एक पुरुष शामिल है। एक महिला श्रद्धालु की हालात गंभीर होने के चलते उसे भोपाल रेफर किया गया है। वही बाकी 4 श्रद्धालु का सीहोर अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्रद्धालु जलगांव और खुशीनगर के रहने वाले बताये जा रहे है। #sehorene