क्षेत्रीय
28-Feb-2020

गुरुवार को सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने इछावर,आष्टा विधानसभा क्षेत्र कई जहग पर निर्माण कार्य और गौशालाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रत्येक ग्रामों में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा प्रदेश सरकार के वचन पत्र के अनुसार प्रत्येक ग्रामों में गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। वचन पत्र में किए गए अधिकांश वादे पूर्ण कर चुके हैं और शेष भी जल्द ही पूर्ण कराए जाएंगे। वही कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई करते हुए प्रभारी मंत्री अकील ने लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में कलेक्टर अजय गुप्ता पुलिस अधीक्षक एसएस, जिला पंचायत सीईओ अरुण विश्वकर्मा गोपालसिंह इंजीनियर कैलाश परमार सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं