व्यापार
30-Sep-2020

एक घंटे में 90 करोड़ कमाता है यह भारतीय देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की हर घंटे की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. मुकेश अंबानी की कमाई को लेकर यह जानकारी आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के नौवें संस्करण में सामने आई है. 31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति वाले भारत के सबसे धनी लोग इस लिस्ट में शामिल होते हैं. मुकेश अंबानी की कमाई ऐसे दौर में बढ़ी है जब कोरोना और लॉकडाउन के चलते देश की जीडीपी माइनस में चली गई है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल पहले स्थान पर काबिज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में बेरोजगारी का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। अब मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डिज्नी ने अपने थीम पार्कों में कार्यरत 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के लंबे समय तक प्रभावी होने के मद्देनजर अमेरिका के अधिकांश थीम पार्कों में कार्यरत कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 95.67 अंक ऊपर 38,068.89 पर और निफ्टी 19 अंक ऊपर 11,244.45 के स्तर पर खुला। बाजार में ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में शानदार बढ़त है। सरकारी कंपनी ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयरों में 2-2 फीसदी की बढ़त है। दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज में नए डील के चलते 1 फीसदी की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में बैंकिंग शेयर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल जल्द ही प्ले-स्टोर की इन-ऐप परचेज से जुड़ी गाइडलाइन में बदलाव करने वाली है, जिसका सीधा असर डवलपर्स पर होगा। दरअसल, अब डवलपर्स को इस पर टैक्स देना होगा। इसके साथ ही प्ले स्टोर के जरिए डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में सरकार 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। आज के वैल्यूएशन पर इतनी हिस्सेदारी बिकने पर सरकार को 2 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि यह बिक्री की प्रक्रिया कई चरणों में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सरकार बजट के अंतर को कम करने के लिए एलआईसी में इतनी ज्यादा हिस्सेदारी बेचना चाहती है। हालांकि सरकार को आईपीओ से पहले संसद के एक्ट को बदलना होगा। क्योंकि एलआईसी का गठन इसी एक्ट के तहत किया गया था। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार घरेलू क्रूड तेल पर सेस को आधा करने पर विचार कर रही है। इससे देश में तेल और गैस की खोज को बढ़ावा मिलेगा। यदि सरकार सेस को आधा कर देती है तो तेल उत्पादकों को अपना मार्जिन बनाए रखने और खोज संबंधी गतिविधियों में तेजी लाने में मदद मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक, तेल मंत्रालय और क्रूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सेस में कटौती को लेकर वित्त मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा है। मौजूदा समय में घरेलू क्रूड पर 20 फीसदी सेस की वसूली की जाती है। यदि वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेता है तो घरेलू क्रूड पर सेस घटकर 10 फीसदी रह जाएगा। अमेरिका की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क स्पेस इंटरनेट वेंचर स्टारलिंक का आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, यह आईपीओ तब लाया जाएगा जब रेवेन्यू ग्रोथ आसान और उम्मीद के मुताबिक होगा। मस्क ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि सार्वजनिक बाजार से जुटाया गया पैसा अनियमित कैश फ्लो की तरह नहीं होता है। मस्क ने पिछले साल कहा था कि स्टारलिंक स्पेसएक्स के लिए रेवेन्यू की नई धारा बनेगा। कोरोना की महामारी के कारण एशिया में 1967 के बाद सबसे कम सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर रह सकती है। यह 0.9 प्रतिशत के आस-पास रहेगी। यह अनुमान विश्व बैंक ने लगाया है। विश्व बैंक ने आर्थिक अपडेट में यह जानकारी दी है। विश्व बैंक की इस जानकारी के मुताबिक कोरोना की वजह से इस बार पूर्वी एशिया और एशिया पैसिफिक (चीन सहित) में पिछले 50 सालों की सबसे कम विकास दर होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ चीन में भी अर्थव्यवस्था 50 से ज्यादा सालों के दौरान सबसे धीमी वृद्धि रहने की उम्मीद है। नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक कारोबार करने वाला टाटा ग्रुप 'सुपर ऐप' लाने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप के जरिए टाटा ग्रुप रिटेल सेक्टर में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है। इस सुपर ऐप के लिए फंड जुटाने के मकसद से ग्रुप संभावित निवेशकों से बातचीत कर रहा है। इस फंड के बदले टाटा ग्रुप निवेशकों को सुपर ऐप में हिस्सेदारी देगा। सूत्रों के हवाले से खबरों में कहा गया है कि सुपर ऐप में हिस्सेदारी के लिए अमेरिका की होलसेल कंपनी वॉलमार्ट इंक की टाटा ग्रुप से बातचीत चल रही है। खबरों के मुताबिक, वॉलमार्ट इंक सुपर ऐप में 20 से 25 बिलियन डॉलर करीब 1.4 से 1.8 लाख करोड़ रुपए का निवेश कर सकती है।


खबरें और भी हैं