क्षेत्रीय
24-Jun-2020

मंदसौर के समाजसेवी जुगाड़ू इंजीनियर नाहरू खान मेंव ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी अपनी ओर से सेंसर घंटी लगाई है । जिससे भक्त गण मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ, बिना हाथ लगाए घंटी बजा सकेंगे । ज्ञात हो कि इसके पूर्व मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी नाहरू खान इसी तरह घंटी लगा चुके हैं । ज्ञात हो कि नाहरु खा मेव अल्प शिक्षित है लेकिन तकनीकी ज्ञान में अच्छे-अच्छे इंजीनियर उनसे पिछड़ जाते हैं। समाजसेवी नाहरू खा ने बताया कि हमारे मंदसौर के कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने उन्हें प्रेरित किया था कि मंदसौर के बाद महाकाल उज्जैन में भी भक्तों के लिए ऐसी घंटी लगना चाहिए जिससे वे बिना हाथ लगाए घंटी बजा सकें ।बस उन्हीं की प्रेरणा से उज्जैन में यह घंटी लगा पाए हैं। ज्ञात हो कि कोरोना के समय में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए भक्तगण मंदिरों में दर्शन तो कर रहे है लेकिन घंटी नहीं बजा पा रहा है। मंदसौर के नाहरू खा मेंव फिलहाल इसी अभियान में लगे हुए हैं की मंदिरो में भी गूंजे घण्टी की गूंज।


खबरें और भी हैं