क्षेत्रीय
26-May-2020

1 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने बालाघाट जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगामी १५ जून तक के लिए जिले में समस्त प्रकार के वैवाहिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस अवधि के दौरान केवल अपर कलेक्टर न्यायालय में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत होने वाले विवाह की अनुमति रहेगी। 2 बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ६ है और उनमें लगातार सुधार हो रहा है। जिले में प्रवासियों की बड़ी संख्या में वापसी हुई और यह अब भी जारी है। हालांकि सावधानी व जिम्मेदारी का निर्वहन कर कोरोना सक्रमण से बचा जा सकता है। प्रशासन के भरोसे सब कुछ नियंत्रित हो जाए संभव नहीं है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि अब आम लोगों से लेकर हम सभी को कोरोना से लडने व उसके साथ जीने की आदत बनानी होगी। जिले में कोरोना टेस्ट के लिए अब तक कुल ४६४ लोगों के सेम्पल लेकर आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजे गये है। 3 बालाघाट जिला एक वन आंच्छित जिला होने के साथ साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भी है। जहां पर दक्षिण बैहर के आस पास ग्रामो मे बैगा जनजाति निवासरत है। लेकिन इन्हे अभी शासन की किसी भी योजना का लाभ मिलने की बजाए उन्हे वंचित रखा गया है। जबकि सरकार से बैगाओं के नाम पर करोड़ो रूपए का आबंटन आने के बाद भी शासकीय अधिकारी से लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव चांदी काट रहे है। इसी तरह का एक मामला जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरवाही के ग्राम टंटियाटोला मे इन दिनों बैगा जनजाति अपने आवास को तरसते हुए दिखाई दे रहे है। 4 शहरो मे भारी वाहनो की आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आम्बेडकर चौक से जागपुर घाट तक बायपास मार्ग शुरू किया गया था। जिस जगह से शहर मे प्रवेश करने वाले भारी ओव्हर लोड वाहनो की आवाजाही होती रहे। लेकिन आज यह स्थिति आ गई है कि कम ही दिनों में प्रशासन के द्वारा गया बायपास मार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने के कारण स्थानीय वासियो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिसके विरोध मे मंगलवार को आक्रोशित वार्डवासियो ने वाहनो को रोककर चक्काजाम लगाकर विरोध जताया और प्रशासन के समक्ष शीघ्र मार्ग की मरम्मत कराने की मांग रखी। 5 उकवा पुलिस चौकी के नवागत चौकी प्रभारी पंकज तिवारी ने पदभार संभालने के बाद सडक पर चालानी कार्यवाही करने के लिए उतर गए है। बताया गया कि जो लोग लॉग डाउन एवं नियमो का पालन नहीं कर बगैर मास्क एवं हेलमेट के तीन तीन सवारी बेवजह घूम रहे है ऐसे लोगो पर चालान काट कर एवं समझाईस दी जा रही है ताकि आगे से सभी नियमो का पालन करे । 6 ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मगदर्रा स्थित माडगढ़ पहाड़ी के समीप जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिछाए गए विद्युत तार के करंट की चपेट मे आ जाने की वजह से दो युवको की मौत हो गई। घटना पर पुलिस पहुचकर जांच कर रही है। इस संबध में बताया गया कि मगदर्रा स्थित माडवगढ़ की पहाड़ी के समीप कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने के लिए विद्युत करंट लाईन बिछाई गई थी। जिसमें उन्ही शिकारियो मे से एक शिकारी राचरण पिता धुरन पंचेश्वर मरार को विद्युत करंट लग गया। इसी बीच सुदंरलाल पिता झाडुलाल उके जाति ढीमर जो मछली मारने गया हुआ था वह भी विद्युत करंट की चपेट मे आ गया। जिससे दोनो युवक की मौत हो गई।


खबरें और भी हैं