इछावर हमारी सोच बड़ी होना चाहिए तभी हम बड़ी मंजिल पा सकते हैं। विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करके आगे बढ़े और इछावर का नाम रोशन करें यह बात शासकीय कालेज में जनभागीदारी अध्यक्ष पदग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कही। कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अभय मेहता ने कहा कि इछावर का शासकीय महाविद्यालय सीहोर जिले का दूसरा सबसे पुराना कॉलेज है। लेकिन सुविधाओं के दृष्टिकोण से यह कॉलेज काफी पीछे रह गया। वहीं जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि शासन द्वारा सोपे गए इस दायित्व का में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वाह करूंगा। वही इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं अच्छी तरह समझ लें कि असंभव कुछ नहीं है। अपने लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मेहनत से आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी ।