मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा में राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को लेकर लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सिंगरौली सीधी निर्माणाधीन एनएच रोड निर्माण के खस्ताहाल को लेकर रविवार शाम मोरवा में स्थानीय लोगों ने युवा व्यापार मंडल एवं सिंगरौली ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाल अपना विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में शुरू हुए कार्य 6 वर्षों बाद भी अधर में अटका हुआ है, जिस कारण स्थानीय लोग धूल, प्रदूषण एवं दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताते सिंगरौली ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि सिंगरौली से होकर गुजर रही रीवा रांची एनएच 39 राष्ट्रीय राजमार्ग में एमपीआरडीसी द्वारा उत्तर प्रदेश बॉर्डर के खनहना से सीधी तक रोड निर्माण का जिम्मा सौंपा गया था, परंतु 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही होती है और खस्ताहाल सड़कों के कारण लोगों को भयानक स्तर पर प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।