1 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजित की गई । जिसमें सभी जिले के सभी बैंक मैनेजर्स शामिल हुए , इस दौरान मार्च क्लोजिंग के पहले शासन की योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण को लेकर समय पर पूर्ण किए जाने के आदेश दिए गए । जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश एवं एडीएम राजेशाही ने बैठक ली 2 शहर के 48 वार्डाे में 2 लाख से ज्यादा आबादी की प्यास बुझाने वाली मेन राईजिंग पाइप लाइन के छतिग्रस्त होने से शहर की जलापूर्ती टेंकरों पर निर्भर होकर रह गई है। हालात यह है कि ४० टेकरों से सप्लाई होने के बाद भी लोगों के जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में जहां पानी के लिए जनता को परेशान होना पड़ रहा है वहीं दूसरी और पाइन लाइन सुधारने में निगम का पसीना छूट रहा है। मंगलवार को जहां कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने मौके पर खडे होकर पाइप लाइन का लीकेज सुधरवाया वहीं दूसरी और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहें असगर अली वासु और पूर्व कांग्रेसी पार्षद दल ने मौके पर पहुंच सुधार कार्य का जायजा लिया। कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली का कहना है कि बुधवार को भी शहर में जलापूर्ती नहीं की जाएगी जबकि गुरूवार से नियमित जल सप्लाई संभव हो सकेगी। 3 राशन दुकान संचालकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राशन दुकानों में लगाई गई मशीनों को बंद करने के लिए और रजिस्टर से राशन वितरण को लेकर ज्ञापन सौंपा । दुकानदारों का कहना है कि जो राशन लेने आते हैं कई लोगों को सर्दी खांसी एवं बुखार भी हो सकता है। इसीलिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें राशन दुकान में उपयोग की जाने वाली मशीन को बंद करने की मांग की । 4 मॉडल स्टेशन में यात्रियों के बैठने के लिए बेंच तो ले आई गई। लेकिन उन्हे अभी तक नहीं लगाया गया। तीन के सेट की बेंच लाने के बाद इन्हे अब तक प्लेटफार्म क्रमांक एक में स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय एवं रिजर्वेशन काउंटर की खिड़की के पास ही रख दिया गया। करीब १५ दिनों से बेंच को यहीं देखा जा रहाहै जिससे साफ सफाई करने में भी समस्या हो रही है और यात्रियों को भी इनसे कोई फायदा नहीं हो रहा है। 5 शासकीय पॉलीटेक्टिक कॉलेज खिरसाडोह के छात्र छात्राओं को रेलवे इंजन के संचालन एवं बे्रक के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई जिसे उन्होने बड़े ध्यान से समझा। बता दें कि जानकारी देने वाले लोको पायलट भी उसी कालेज से पढ़े हुए हैं। उन्होने बे्रक लगाने से लेकर कई तकनीकी जानकारियों, मवेशियों के सामने आने पर रोकने संबंधी कई जानकारियों छात्रों के साथ साझा की। इस दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भी मौजूद रहे। 6 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छिंदवाड़ा नागपुर अमान परिवर्तन ब्रॉडगेज के कार्य में रेलवे द्वारा अनावश्यक और अत्यधिक विलंब किया जा रहा है साथ ही बार-बार सीआरआर एस हेतु तिथि निर्धारित की जाकर उसे बार-बार बढ़ाया जा रहा है जिससे अमान परिवर्तन ब्रॉडगेज कार्य में विलंब हो रहा है ऐसी परिस्थिति में आम जनता में भारी जनाक्रोश व्याप्त है इस संबंध में सर्वदलीय रेल यात्री संघर्ष समिति ने छिंदवाड़ा नागपुर आमान परिवर्तन ब्रॉडगेज के कार्य में अनावश्यक और अत्यधिक विलंब होने की जांच करा कर आम जनता को तत्काल रेल सुविधा उपलब्ध कराने और छिंदवाड़ा से सीधे नागपुर रेलवे स्टेशन तक रेल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ,मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, स्टेशन मैनेजर छिंदवाड़ा के माध्यम से सौंपा 7 छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटक कर नरसिंहपुर होते हुए छिंदवाड़ा जिले की सीमा में दाखिल हुए हाथी ब्रदर्स ने मंगलवार को तामिया के हर्राकछार के जंगलों में दस्तक दे दी है। हाथियों के सतपुडा रिजर्व टाईगर पार्क के बैक होने से वन विभाग की मुसीबत बढ़ गई है। ऐसे में तामिया, छिंदी के बाद बटकाखापा क्षेत्र में वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। 8 विगत तीन दिनों से कुसमेली कृषि उपज मंडी में पानी की समस्या बनी हुई है। सोमवार को जब मंडी खुली तो हम्मालों एवं किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। मंडी में हम्मालों एवं किसानों ने बताया कि उन्हे पीने के पानी के लिए बाहर तक जाना पड़ रहा है। हालांकि मंडी प्रांगण में बार बार एलाउंसमेंट के माध्यम से बताया जा रहा था कि पीने के पानी के लिए शेड नंबर पांच के पास टैंकर खड़ा है वहां से पानी ले। लेकिन व्यवस्था करने की कोशिस नहीं की जा रही है। 9 ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों और आम नागरिकों ने 13 मार्च को हुई ओलावृष्टि से कई ग्राम हसनपुर, सीतापार, डुंगरिया, खैरि खुर्द, घोरावाडी,खमरिया, मडुआ खुर्द,मोहगावकला, समसवाडा,पलट वाडा प्रमुख रूप से प्रभावित है जिनमें किसानों कि फसल चना,गेहूं,सरसो, मसूर,तथा सब्जी की फसल और ग्रामीणों के आवास एवं दैनिक उपयोगी वस्तुएं क्षतिग्रस्त हुए है क्षतिपूर्ति की राशि को लेकर तहसीलद को ज्ञापन सौंपा गया। और निष्पक्ष सर्वे कर सभी प्रभावितों को मुआवजा जल्द देने की मांग की गई। 10 मध्यप्रदेश शासन की योजनाओ का प्रचार करने के लिए तैयार की गई गाड़ियां कहीं प्रचार में नहीं जा रही है और अब कलेक्ट्रेट के सामने ग्राउंड पर खड़ी हो गई है। 11 मजदूर किसानो ने मंगलवार को रंग पंचमी हर्साेउल्हास के साथ मनाई जिसमे अध्यक्ष राजेश कहार कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश बाबाजी सचिव दिनेश भाई राजू कहार रामदास एंव सभी मजदूर साथी किसान भाई लोग ने इस कार्यक्रम सम्मलित होकर भाई चारा का संदेश दिया। 12 नवेगांव क्षेत्र के कटकोही ग्राम मे आयुर्वेदिक औषधालय के भवन जर्जर है जिसको लेकर यहां पदस्थ डॉक्टर अशोक नागदेव बताते है कि एक साल पहले आयुष विभाग द्वारा यह भवन आवंटित किया गया था लेकिन इसकी हालत जर्जर है यहां न तो दरवाजे है और न ही खिड़कियां ।