क्षेत्रीय
इछावर वन विभाग ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से लकड़ी जप्त की है। जानकारी अनुसार अवैध तौर पर ले जाई जा रही खैर एवं सागौन की लकड़ी को जब्त किया है। दोनों कार्यवाई वहांन सहित लगभग 16 लाख की जब्त की गई और ट्रक चालक भंवरलाल एवं क्लीनर रवि को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई रेंजर राजकुमार शिवहरे के निर्देशानुसार में की गई। विभाग के अधिकारियों के अनुसार खैर की लकड़ी कीमती होने के साथ-साथ क्षेत्र से विलुप्त होती जा रही है।