बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 199.57 अंक और निफ्टी 66.8 पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 22 अंक ऊपर और निफ्टी 11 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। कल दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 486.53 अंक तक और निफ्टी 141.9 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 477.54 अंक या 1.26ः ऊपर 38,528.32 अंकों पर और निफ्टी 138.25 पॉइंट या 1.23ः ऊपर 11,385.35 अंकों पर बंद हुआ था। लद्दाख विवाद के बाद भारत में चीन के सामानों का बहिष्कार हो रहा है, लोग चीन के सामान खरीदना बंद कर रहे हैं. लेकिन चीन है कि उसे भारत की ही चीजें पसंद आ रही हैं. खबर है कि चीन के सेंट्रल बैंक च्मवचसम’े ठंदा व िब्ीपदं ने भारत के निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई ठंदा में निवेश किया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि चीन के इस केंद्रीय बैंक ने भारत के किसी बैंक में हिस्सा खरीदा हो. आपको बता दें कि इसी बैंक ने मार्च में एचडीएफसी लिमिटेड में निवेश किया था और अपना हिस्सा बढ़ाकर 1 परसेंट से ज्यादा कर लिया था,