मनीष सिसोदिया के ‘करीबी’ गिरफ्तार किया ED ने मनीष सिसोदिया के ‘करीबी’ कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में एक अन्य कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ का डायरेक्टर है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में ED ने यह छठी गिरफ्तारी की है। अरोड़ा को मंगलवार रात धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। अरोड़ा को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है जहां जांच एजेंसी उसकी हिरासत के लिए अनुरोध करेगी। 1 दिसंबर से Digital Rupee में कैसे हम कर पाएंगे लेन-देन 1 दिसंबर 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रिटेल यूजर्स के लिए अपना डिजिटल रुपया (Digital Rupee) लॉन्च करने जा रहा है. इसके आने के बाद आपको अपनी जेब में कैश लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी..यूजर्स बैंकों द्वारा पेश किए गए और मोबाइल फोन और डिवाइस में स्टोर्ड डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-रुपये के साथ ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इसे आसानी से आप मोबाइल से एक दूसरे को भेज पाएंगे और हर तरह के सामान खरीद पाएंगे. इस डिजिटल रुपया को पूरी तरह से RBI ही रेगुलेट करेगा. UP के बहराइच में ट्रक और बस की टक्कर 6 की मौत 15 घायल UP के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। सभी को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। 14 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल कच्चे तेल के दाम गिरने के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी आ सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर हैं। यह अब 81 डॉलर से नीचे आ गया है। अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। शाह बोले- गुजरात में फिर भाजपा सरकार बनेगी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि गुजरात में भाजपा फिर सरकार बनाएगी। शाह ने कहा- गुजरात के चुनाव परिणाम का इंतजार कीजिए। आपको AAP का नाम जीतने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट में कहीं नहीं मिलेगा। शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और विकास के साथ बिना भेदभाव वाली नीतियों के दम पर भाजपा गुजरात में जीत दर्ज करेगी।