खेल
23-Sep-2020

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने 33 छक्के लगाए। यह ट्वंटी-20 क्रिकेट के लिहाज से पांचवां सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसीके साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के किसी मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। इससे पहले सीएसके और आरसीबी के बीच 2018 आईपीएल मैच में भी 33 छक्के लगे थे। चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां मंगलवार को मैदानी अंपायर द्वारा अपने फैसले को बदलने के कारण निराश हो गए। अंपायर ने बल्लेबाज को आउट देने क बाद तीसरे अंपायर से मदद मांगी जिसमें उनके फैसले को बदल दिया गया। राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में टॉम करन को आउट दिए जाने के बावजूद रीव्यू लेने के अंपायरों के फैसले से धोनी खुश नहीं दिखे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह कप्तानी के दौरान शांत रहते हैं और साथी खिलाड़ियों से सुझाव लेने में भी हिचकते नहीं। इसके साथ ही वह उन्हें खेलने की पूरी आजादी देते हैं जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। बुमराह ने कहा कि मुंबई इंडियन्स में रहते हुए मेरा मनोबल बढ़ा है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल क्लब चेन्नइयन एफसी ने बोस्नीया हर्जेगेविना के सेंटर बैक इनेस सिपोविच के साथ साल 2020-21 सत्र के लिए करार किया है। इस करार के तहत यह डिफेंडर कतर की टीम उमा सलाल एससी से फ्री ट्रांसफर पर आईएसएल आ रहा है। सिपोविच अपने देश के पहले खिलाड़ी होंगे जो आईएसएल में खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपनी विविधता और समावेश के अगले चरण को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों और खिलाड़ियों की एक विस्तृत सीरीज बनाएगा। इस सीरीज में क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा और एलिसे विलानी तथा द्ष्टिबाधित समुदाय के सदस्य और ऑस्ट्रेलियाई विकलांगता भेदभाव के पूर्व आयुक्त ग्रीम इनेस भी शामिल रहेंगे। भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान जिस प्रकार का तनावपूर्ण समय गुजरा वैसा समय उनके जीवन में पहले कभी नहीं रहा है। मनदीप कप्तान मनप्रीत सिंह सहित उन छह पुरुष हॉकी खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हे राष्ट्रीय शिविर के लिए यहां पहुंचने के बाद पिछले महीने कोविड-19 परीक्षण में संक्रमित पाया गया था। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व करेंगे जहां उनकी कोशिश बुधवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टीम के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल का साथ देने की होगी। पिछले सत्र में रसेल की दमदार पारियों के बावजूद केकेआर अंतिम चार में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूक गया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भरोसा जताया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लय में लौटेंगे जो पहले मैच में चल नहीं सके थे। भारत के डैथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 43 रन दिए। मुंबई वह मैच हार गई थी। बोल्ट ने कहा, ‘बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल के इस 13 वें सत्र में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श टखने की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो सकते हैं। मार्श को आरसीबी के खिलाफ खेले गये पहले ही मैच में चोट लग गयी थी और इस कारण वह ओवर पूरा किये बिना ही मैदान से बाहर चले गये थे। इसके बाद यह ओवर विजय शंकर ने पूरा किया था। अमेरिका की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग व ‘ऑरिजनल 9’ के अन्य सदस्य अंतरराष्ट्रीय टेनिस ‘हॉल ऑफ फेम’ के लिए नामांकित हुए हैं। ‘ऑरिजनल 9’ के अलावा योनास ब्योर्कमैन, सर्जेइ ब्रुगुएरा, जुआन कार्लोस फेरेरो, लेटन हेविट, लिसा रेमंड और दिवंगत डेनिस वान डेर मीर का नाम भी हाल ऑफ फेम में शामिल हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चौलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है। वार्नर ने कहा, ‘हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते। तीन विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाए। मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं।श्


खबरें और भी हैं