राष्ट्रीय
27-Sep-2019

1 संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी भाषण देने जा रहे हैं. इस भाषण को लेकर अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में खासा उत्साह है. यही वजह है कि पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए अमेरिका के कई राज्यों से भारतीय समुदाय के लोग न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. 2 अयोध्‍या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 33वें दिन की सुनवाई आज होगी. आज मुस्लिम पक्ष की वकील मीनाक्षी अरोड़ा की बहस पूरी हो सकती है. दरअसल, गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी पक्षकारों से कहा था कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जानी चाहिए. 3 प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नामित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज दोपहर खुद ही ईडी कार्यालय में खुद को पेश होंगे. पवार ने बुधवार को कहा था, ष्मुझे मंगलवार को ईडी मामले का पता चला. 4 राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह आज (27 सितंबर) लखनऊ में ब्ठप् कोर्ट में पेश हो सकते हैं. अयोध्या के विवादित ढांचा को ढहाए जाने के आपराधिक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने वरिष्ठ बीजेपी नेता कल्याण सिंह को समन जारी किया है. 5 भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी छ।ै। का लूनर रिकॉनसेंस ऑर्बिटर नासा नहीं खोज पाया. नासा ने कहा है कि अब हम विक्रम लैंडर को दोबारा अक्टूबर में खोजने का प्रयास करेंगे. 6 राज्यसभा की रिक्त हुई दो सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश और बिहार की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन के चलते दोनों सीटें रिक्त हुई हैं. 7 नवरात्र से पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन की तैयारी है. करीब दस विधानसभा सीटों पर रस्साकशी जारी है. सीएम देवेन्द्र फडणवीस बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बैठक के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन पर फैसले की उम्मीद टिकी हुई है. 8 चुनाव आयोग ने असम में अब राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से बाहर लोगों को भी मतदान का अधिकार दिया है. हालांकि एनआरसी लिस्ट से बाहर रखे गए लोगों को मतदान का अधिकार तभी तक होगा, जब तक नागरिक ट्रिब्यूनल उनके खिलाफ फैसला न सुना दे. 9 संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन के दौरान पाकिस्तान ने बैठक का बहिष्कार किया. जयशंकर गुरुवार को जब बैठक को संबोधित कर रहे थे, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इससे दूर रहे. 10 चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर से ऐसा लगता है कि अब दुनिया को कुछ राहत मिल सकती है. चीन और अमेरिका उच्चस्तरीय वार्ता की तैयारी में जुट गए हैं. दोनों देशों ने अक्टूबर माह में वाशिंगटन में 13वें दौर की चीन-अमेरिका उच्चस्तरीय आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशवरे पर चर्चा की.


खबरें और भी हैं