राष्ट्रीय
25-Sep-2019

1 पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को न्यूयॉर्क में 40 मिनट तक मुलाकात की. द्विपक्षीय बातचीत में मोदी-ट्रंप के बीच आतंकवाद पर भी बातचीत हुई. पीएम मोदी ने सीमा पार आतंकवाद (ब्तवेे इवतकमत ज्मततवतपेउ) का मुद्दा उठाते हुए ट्रंप से कहा कि पाकिस्तान ने हर कदम पर धोखा दिया है. 2 जम्मू-कश्मीर के एयरबेसों पर आतंकी हमले की चेतावनी जारी की गई है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकियों का एक मॉड्यूल फिदायनी हमले को अंजाम दे सकता है. इसके बाद श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडन समेत सभी प्रमुख एयरबेसों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजिल डोभाल आतंकियों के निशाने पर हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के खिलाफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बदला लेने की धमकी दी है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक जैश ने देश के 30 बड़े शहरों पर भी हमले की धमकी दी है. 4 शाहजहांपुर केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की पर चिन्मयानंद से उगाही करने का आरोप था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद लड़की और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. 5 महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है. मंगलवार (24 सितंबर) को देर रात एक बार फिर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के बंगले वर्षा पर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन और आनेवाले चुनाव कि उमीदवार को लेकर चर्चा हुई. 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्‍वच्‍छ भारत अभियान के लिए श्ग्‍लोबल गोलकीपर अवार्डश् से सम्‍मानित किया गया. यह पुरस्‍कार बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से दिया गया. 7 प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने कई फैसले लिए हैं. सरकार ने राज्यों से कहा है कि प्रत्यक्ष खुदरा बिक्री के लिए केंद्र सरकार के पास उपलब्ध बफर स्टॉक का उपयोग करें. इस संबंध में राज्य सरकारों को संदेश भी भेजा गया. अब तक 5 राज्य हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, त्रिपुरा और ओडिशा ने इस केंद्र सरकार के बफर से प्याज की मांग की है. 8 कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए 15 विधायकों की विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाएं या फिर इन विधायकों को भी चुनाव लड़ने की इजाजत दी जाए, इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. 9 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने के घोषणा की. 10 पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में हिंदू मेडिकल छात्रा निमृता कुमारी की रहस्यमय हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस की जांच में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है. पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी हुई है और उसने निमृता के साथ हॉस्टल के कमरे में रहने वाली छात्रा का बयान दर्ज किया है.


खबरें और भी हैं