प्रमुख रूप से डीए में बढ़ोतरीपुरानी पेंशन बहाली और एरियर्स भुगतान की मांग को लेकर जबलपुर के विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के सदस्य पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं....वे इस हड़ताल के माध्यम से अपनी प्रमुख मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। यूनियन के सदस्यों का मानना है कि यदि इस हड़ताल के बाद भी सरकार द्वारा उनकी प्रमुख मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। बरेला तालाब में आज सुबह एक 24 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी। जबलपुर अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चंडाल भाटा में अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर शराब जब्त की गई है वही पुलिस ने शराब तस्करी में उपयोग में लाई गई कार को जब्त करते हुए आरोपियों से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पनागर थाना पुलिस ने डकैती की तैयारी में जुटे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने 2 दिनों पूर्व परियट क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन इस बार डकैती की योजना बनाते हुए पनागर पुलिस द्वारा दबोच लिए गए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूटा हुआ मोबाइल और 10 हजार नगद रकम भी आरोपियों से बरामद की है। वही पुलिस अब पकड़े गए युवकों से अन्य वारदातों की जानकारियां प्राप्त करने में जुटी हुई है।