क्षेत्रीय
20-Jul-2023

मनकूवर नदी पर पुलिया नही बनने से मरीज को खाट पर लिटाकर परिजनो ने करवाया पार मिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर सुरेश सोनी दोबारा हुये निर्वाचित सकल जैन समाज ने जैन मुनि की हत्या के विरोध में प्रतिष्ठान बंद कर निकाली रैली जिले से विकास के दावो की पोल खोलती तस्वीर सामने आई हैं यह तस्वीर बयां करती है कि हालात भी मजबूर कर देता है फिर चाहे जान जोखिम में डालकर ही क्यों ना दूसरों की जान बचाई जा सके यह तस्वीर मध्यप्रदेश शासन के आयुषमंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र ग्राम घघरिया की हैं एक सप्ताह पूर्व में दो बाईक की भिडंत में एक युवक घघरिया निवासी घायल हुआ था मरीज का नाम राजू नगपूरे ग्राम घघरिया निवासी बताया जा रहा हैण जिसे बालाघाट अस्पताल में उपचार के पश्चात छुट्टी कर दिया गया था जिसे आज एंबुलेंस में मरीज को लेकर मंकुवर नदी के एक छोर में छोड़ चली गई जहां मरीज युवक को नदी के दुसरे छोर पर मकान होने के कारण परिजन अपनी जान जोखिम मे डालकर मरीज को चौपाई खाट पर लिटा कर नदी पार करवाया गया। जिले में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिये स्थानीय भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें दो पैनल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हुये। जिसमें एक पैनल से अध्यक्ष के लिये पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोनी सचिव संदीप पिछोड़े व कोषाध्यक्ष के लिये तारेन्द्र शरणागत व दूसरे पैनल से अध्यक्ष के लिये सुशील चौरसिया सचिव रोहित कांकरिया व कोषाध्यक्ष के लिये रिशु जायसवाल शामिल है। जिसमें जिलें में कुल ९२७ मतदाताओं में कुल ९०४ मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष के लिये सुरेश सोनी सचिव संदीप पिछोड़े व कोषाध्यक्ष के लिये रिशु जायसवाल विजयी हुये। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कर्नाटक राज्य मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनिश्री 108 काम कुमार नंदी जी महाराज की जघन्य हत्या को लेकर जैन समाज मे सरकार एवं पुलिस प्रशासन के रवय्ये को लेकर जबरदस्त आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उपरोक्त घटना को लेकर जैन सकल समाज द्वारा रेली निकाल कर लामता पुलिस थाना पहुंच कर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लामता थाना प्रभारी और राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। और इस घटना की सीबीआई जांच तथा घटना मे के अपराधियो को सजा देने की मांग की है। बताया गया कि कर्नाटक सरकार एवं केंद्र सरकार ने घटना पर कठोर कदम नही उठाया एइस बात को लेकर पुरे देश के जैन समाज मे जबरदस्त आक्रोश है। दिगंबर संत की निर्मम हत्या को लेकर जैन साधु संतो मे भी रोष व्याप्त है मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के शासन काल में दैनिक उपयोग की वस्तुओं से लेकर पेट्रोल डीजल तक के भाव आसमान छू रहे हैं। उच्च स्तर की पढ़ाई के बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई और आदिवासी समाज के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है। एक तरह से कहे तो प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उक्त बातें एक दिवसीय प्रवास पर गुरूवार को बालाघाट पहुंची समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वंदना यादव ने गर्रा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरेगांव में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर किया सम्मान इस अवसर पर भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण भी देखा गयाए भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु राशि अंतरित की गई। उपस्थित छात्र.छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैं आज भविष्य से भेंट करने आपके विद्यालय आया हूं मैं आज भाषण नहीं दूंगा बल्कि आपके साथ संवाद करूंगा आज 75: से अधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मान देने के लिए राज्य शासन 25000 की राशि उनके खाते में अंतरित कर रही है। जिन्हें यहां राशि मिल रही है उन पर उनके माता.पिता और समाज के अन्य लोगों को गर्व है। जिले के मलाजखंड व बैहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कप सिरप की बड़ी खेप पकड़ी। इस मामले में चार आरोपियों को गिर तार किया गया था। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पूछताछ के बाद शहर मु यालय स्थित दवा दुकानों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले में फरार दो दवा विके्रताओं में कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को वरूण मेडिकल स्टोर बालाघाट के संचालक नंदकिशोर पटले को गिर तार किया है और इस मामले में अभी आनंद मेडिकल बालाघाट के संचालक तुषार सावरे फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।


खबरें और भी हैं