तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ ने शनिवार को फव्वारा चौक में पंच धातु से निर्मित महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का अनावरण किया । वहीं उन्होने गांधी बने बच्चों पर फूल बरसाए। इस अवसर पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत और विचार आज की आवश्यकता हैं। हम इन्हें अपने जीवन में अपनाकर ही देश को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होने कहा कि आज विदेशों में भी लोग गांधी सभ्यता और विचारधारा पर अमल कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांसद नकुल नाथ की पहल पर और उनकी मांग पर प्रतिमा स्थल का नामकरण गांधी चौक करने की घोषणा की। अनावरण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।