राष्ट्रीय
14-Dec-2019

1. राहुल गांधी बोले मैं सावरकर नहीं शीतकालीन सत्र के खत्म होते ही कांग्रेस विद्रोह के मूड में आ गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को श्रेप इन इंडियाश् वाले बयान पर घेरने की कोशिश की थी. तो लगा कि राहुल एक बार फिर से बैकफुट पर आ जाएंगे. लेकिन राहुल ने सदन के बाहर निकलने के बाद ही स्पष्ट कर दिया कि वो माफी नहीं मांगेंगे 2. असम में इंटरनेट सेवा बैन नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा जारी है. नॉर्थ ईस्ट में इसका सबसे ज्यादा विरोध किया जा रहा है. वहीं असम में 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. शनिवार सुबह पूरी तरह से असम के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है.अधिकारियों का दावा है कि परिस्थिति सामान्य होने पर ही इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी 3. प्रियंका ने योगी सरकार को बताया बेशर्म देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. ट्वीट के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था और यूपी में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर अपना मौनव्रत तोड़ देंगे. यूपी की बीजेपी सरकार तो बेशर्म हो चुकी है. कानून व्यवस्था उसके बस के बाहर की बात है.श् 4. टीम इंडिया का टूटा सपना 2019 में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ ही खत्म हो गया. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का रास्ता रोकने वाली न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही तो भारत को लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा. तीसरी बार वर्ल्ड चौंपियन बनने के लिए भारत को अब 2023 का इंतजार रहेगा. 5. ममता बनर्जी ने की शांति की अपील नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा, श्कानून अपने हाथ में न लें। रास्ते रोकने और आम लोगों को जिस कार्य से दिक्कत पहुंचे, ऐसा कोई भी कार्य न करें। उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा में शामिल पाए गए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 6. नेपाल में बम धमाका, 3 लोगों की मौत नेपाल में एक बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले में शुक्रवार देर रात हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है. विस्फोट में मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी और दो नागरिक शामिल हैं. वहीं अभी तक इस बम धमाके के कारण का भी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 7. सुखबीर सिंह बादल तीसरी बार बने अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल के स्थापना दिवस 14 दिसंबर के दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल को तीसरी बार शिअद का अध्यक्ष चुन लिया गया। सुखबीर बादल को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए किसी ने प्रस्ताव नहीं किया था। वे अपने पिता व पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं। सुखबीर बादल भी उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं 8. इमरान के मंत्री ने मोदी को कहा मुसोलिनी-हिटलर पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। राशिद ने शनिवार को कहा कि जिस तरह मुसोलिनी-हिटलर मोदी भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएं खड़ी कर रहे हैं, वह दोनों देशों को युद्ध की तरफ ले जा सकता है। राशिद पहले भी विवादित बयानबाजी करते रहे हैं 9. फारूक अब्दुल्ला की हिरासत बढ़ी जम्मू कश्मीर में पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की हिरासत को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक अब्दुल्ला अपने घर में ही रहेंगे, जिसे सब-जेल बनाया गया है. 10. अमरीका ने नागरिकों को दी चेतावनी अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के कारण भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के खिलाफ चेतावनी दी है। अमरिकी दूतावास की ओर से एक एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरीकी नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) कानून बनाए जाने के कारण विरोध और हिंसा की खबरों के मद्देनजर सावधानी बरतनी चाहिए।


खबरें और भी हैं