100 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं गाजियाबाद की झुग्गियों में आज दोपहर भीषण आग लग गई। ये झुग्गियां इंदिरापुरम थाने के इलाके में आती हैं। इस झुग्गी बस्ती के पास ही एक गोशाला भी है। हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग में 100 से ज्यादा गायें जल गई हैं। वहीं मथुरा और आगरा में भी आग लगने से करोड़ों का सामना खाक हो गया। कार डिवाइडर तोड़कर बस से टकराई पुणे-अहमदनगर हाईवे पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही यात्री बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलट गई और घिसटते हुए एक होटल में जा घुसी। दुर्घटना में बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बस के टकराने से होटल का भी नुकसान हुआ है। शिरूर तहसील के बजरंगवाड़ी इलाके में हुआ यह भीषण हादसा होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ओरछा में दीपावली जैसा नजारा मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी और बुंदेलखंड की अयोध्या यानि ओरछा में रामनवमी पर दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। यहां भगवान श्रीराम के जन्म महोत्सव को लेकर रविवार शाम 7.30 बजे 5 लाख दीपक जलाए गए। सिर्फ 10 मिनट में 4500 वॉलंटियर्स ने इन दीयों को जलाया। 6 जगह दीये जलाए गए। आगरा में प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के आगे कूदे आगरा के मितावली रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर देर रात गांव के ही युवक-युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गए। घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि दोनों प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। सेंसेक्स 482 पॉइंट की गिरावट के साथ 58964 पर बंद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 482.61 (0.81%) पॉइंट की गिरावट के साथ 58,964.57 पर तो निफ्टी 109.40 (0.62%) की गिरावट के साथ 17,674.95 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट IT के शेयर्स में दिखी। मेटल, रियल्टी और मीडिया स्टॉक्स में बढ़त रही।