मनोरंजन
12-Jul-2023

बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान बोले... बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान बोले .... टमाटर के दाम ने इन दिनों महंगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं. इससे हर कोई जुझ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान हैं. एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सुनील सेट्टी ने कहा की मेरी पत्नी माना केवल एक दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं. हम फ्रेश वेजिटेबल खाने पर ज्यादा यकीन करते हैं. हालांकि इन दिनों टमाटर का दाम बढ़ता जा रहा है जिसका असर हमारे घर की किचन पर भी पड़ता है. मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं. हो सकता है कि लोगों को लगे कि सुपरस्टार है तो मंहगाई का क्या असर पड़ने वाला है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है हम भी इन सब चीजों से गुजरते हैं मुंबई में शक्ति अरोड़ा के सेट पर आया अजगर मुंबई के फिल्मसिटी में टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा के सेट पर अचानक अजगर घुंस गया था। एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी और बताया कि एक्टर की जिंदगी आसान नहीं होती। उन्होंने ये भी बताया कि तीन दिनों पहले उनके शो के सेट पर तेंदुआ भी आया था। टीवी-एक्टर अर्जुन बिजलानी ने खरीदी ₹1.29 करोड़ की मर्सिडीज टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपए की मर्सिडीज कार खरीदी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई कार की वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।


खबरें और भी हैं