रामायण का टीवी पर फिर से प्रसारण होने जा रहा रामानंद सागर की रामायण का टीवी पर फिर से प्रसारण होने जा रहा है। ये ऐतिहासिक शो 3 जुलाई से फिर से ऑन एयर होने जा रहा है। आप इसे शेमारू टीवी पर देख सकेंगे। रामायण को टीवी पर फिर से दिखाने का फैसला तब लिया गया जब आदिपुरुष को लेकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। रूमर्ड बॉयफ्रेंड यश कटारिया के साथ दिखीं भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर और उनके बॉयफ्रेंड यश कटारिया को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। जहां दोनों कैमरे से बचते नजर आए। बता दें यश और भूमि एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अभी तक दोनों को सार्वजनिक रूप से बहुत कम देखा गया है। सीरियल में को-स्टार को करना था किस तैयार नहीं थीं नीना नीना गुप्ता अपने बोल्ड बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वो गुरुवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आईं। सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक पुराना किस्सा शेयर किया। नीना ने कहा कि एक बार वो किसी सीरियल की शूटिंग कर रही थीं।सीरियल में उन्हें अपने को-स्टार को किस करना था। नीना ने कहा कि इस सीन के लिए वे मेंटली और फिजिकली तैयार नहीं थीं। हालांकि नीना ने इसे एक चैलेंज के तौर प लिया। उन्होंने किसिंग सीन तो दे दिया लेकिन उसके बाद उन्हें अपना मुंह डेटॉल से साफ करना पड़ा।