राष्ट्रीय
06-Jul-2023

अब पेंशनर्स एसोसिएशन उतरा मैदान में सरकार से आर-पार मूड में पेंशनर्स | EMS TV 06-Jul-2023 3 #pensioners_news #bhopalnews #hindinews पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में गुरुवार को प्रदेशभर से आए पेंशनर्स ने राजधानी भोपाल में धरना दिया भोपाल के नीलम पार्क में दिए गए इस धरने में कई विभाग के पेंशनर्स संयुक्त रूप से धरने पर बैठे थे जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए जमकर नारेबाजी की । पेंशनर्स ने केंद्र के समान 42 परसेंट महंगाई राहत का भुगतान करने स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने छठवें वेतनमान का 32 माह का एरियर सातवें वेतनमान का 27 माह का एरिया का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर वह चुनावी साल में सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे । #pensioners_news #bhopalnews #hindinews #mpnews #bjpgovernment


खबरें और भी हैं