1 देवेंद्र फडणवीस को चुना गया विधायक दल का नेता महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर जारी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है. बुधवार को महाराष्ट्र विधान भवन में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई, इस बैठक में महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वमत से पारित किया गया. 2 नीतीश कुमार फिर चुने गए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में हो रही जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. मावलंकर हॉल में जनता दल यूनाइटेड की बैठक हुई थी जिसमें देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे. 3 कश्मीर पर पश्चिमी मीडिया का रवैया सही नहीं जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने कहा है कि पश्चिम मीडिया कश्मीर पर सही रवैया नहीं अपना रहा है. ईयू सांसदों ने कहा कि पाकिस्तान में ईसाईयों को परेशान किया जा रहा है. अपने दौरे के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईयू सांसदों ने कहा, श्अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मसला है, हम भारत के साथ है.श् 4 कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा यूरोपीय संघ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे के दौरान कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. 5 यूरोपीय सांसदों को ओवैसी का जवाब कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय सांसदों पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (।प्डप्ड) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर हमला बोला और कहा कि हिटलर को भी जनता ने ही चुना था। उन्होंने कहा कि यूरोपीय सांसदों की विचारधारा हिटलर से जुड़ी है और वो इस्लामोफोबिया से ग्रस्त हैं। 6 टेंशन में नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी और देश के भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने बीमारियों का बहाना बनाकर लंदन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. नीरव मोदी ने लंदन कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वह बेचौनी और डिप्रेशन से जूझ रहा है. इसलिए कोर्ट उसे जमानत पर रिहा करे. 7 गुरु नानक देव पर पाकिस्तान ने जारी किया सिक्का पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिक्का जारी किया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब किया है जब बीते सप्ताह भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर सिखों के लिए मुफ्त धार्मिक वीजा पर समझौता पर हस्ताक्षर हुए हैं. 8 नीदरलैंड और नामीबिया ने बनाई टी20 विश्व कप में जगह नीदरलैंड्स और नामीबिया ने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अपने-अपने प्ले-ऑफ मुकाबले को जीतकर अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. विश्व कप अगले साल आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. 9 एसबीआई ने अपनी ब्याज दरों में कमी करने का किया ऐलान एसबीआई ने अपनी ब्याज दरों में कमी करने का ऐलान किया है. बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपोजिट और दूसरी जमा दरों में कमी की है. बैंक की नई ब्याज दरों के तहत अब 01 लाख रुपये के बैंक डिपोजिट पर 3.50 फीसदी की बजाय 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.