राष्ट्रीय
29-Aug-2020

1 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर फेसबुक और भाजपा के लिंक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने टाइम पत्रिका में भाजपा और फेसबुक के लिंक को लेकर छपी रिपोर्ट का हवाला दिया है और अभद्र भाषा पर अंकुश लगाने में विफलता को लेकर हमला बोला है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने वाट्सएप और भाजपा की सांठगांठ का पर्दाफाश किया है। 40 करोड़ भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं। 2 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने जम्मू के सांबा सेक्टर में 450 फीट लंबी एक सुरंग का पता लगाया है। जम्मू बीएसएफ रेंज के आईजी एनएस जामवाल ने बताया कि इसे लेकर हमें एक इनपुट मिला था। सर्च ऑपरेशन के दौरान इसका पता चला। जीरो लाइन से भारत की तरफ यह 450 फीट लंबी है। इसका मुंह रेत की बोरी से ढंका गया था। 3 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती से जुड़े ड्रग मामले की जांच पर नजर रखने के लिए एक विशेष ऑफिसर को लाया गया है.डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (क्त्प्) में तैनात रहे वरिष्ठ भारतीय राजस्व अधिकारी को स्पेशल असाइनमेंट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में भेजा गया है. ये अधिकारी पहले मुंबई डीआरआई में तैनात थे. 4 कांग्रेस ने फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग को एकबार फिर पत्र लिखा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, संगठन केसी वेणुगोपाल ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र में पूछा है कि फेसबुक ने उनकी ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कौन से कदम उठाए हैं? कांग्रेस की ओर से आरोपों की जांच की प्रगति जानने के लिए मार्क जुकरबर्ग को लिखा गया यह दूसरा पत्र है. 5 कोरोना वायरस के मामलों के बीच भारत अनलॉक 4 की तरफ बढ़ रहा है। 1 सितंबर से अनलॉक का चैथा चरण शुरू होगा। देश में करीब 35 लोख कोरोना केस होने वाले हैं। मरने वालों की संख्या भी 62 हजार से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में सावधानी के साथ आगे बढने की जरूरत है। 6 सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि किसी वाहन का वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं है, तो ऐसे वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को सस्पेंड या कैंसिल किया जाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने पर्यावरण के हित में कई प्रकार के जुर्माने लगाने पर भी जोर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला मध्यप्रदेश सरकार की एक अपील पर दिया। यह अपील नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोन भोपाल के 21 अप्रैल 2015 के एक आदेश के खिलाफ थी। 7 माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे तमाम पार्टी और संस्थाओं के लिए काम करने वाले आईटी सेल की मुसीबत बढ़ गई है। ट्विटर ने ऐसे ट्वीट को छिपाने का फैसला लिया है जो कि कॉपी-पेस्ट होगा यानी यदि आप किसी के ट्वीट को कॉपी करके पेस्ट कर रहे हैं या फिर एक ही ट्वीट को कई लोग ट्वीट कर रहे हैं तो ऐसे ट्वीट लोगों की टाइमलाइन से हाइड कर दिए जाएंगे। ट्विटर ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। 8 यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती हुई प्राइवेट डबल डेकर बस में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप बस के हेल्पर पर है। पीडि़त महिला ने मथुरा जिले के थाना मांट में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी हेल्पर को हिरासत में लिया है। डायल- 112 पर एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि वो प्राइवेट डबल डेकर बस से लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। बस के हेल्पर ने उसके साथ गलत काम किया है। सूचना मिलने के बाद मांट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपी हेल्पर को हिरासत में ले लिया। 9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार देश में एक साथ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। अब इस दिशा में उन्होंने कदम बढ़ाते हुए अपने कार्यालय में इस महीने हुई बैठक में एक आम मतदाता सूची तैयार करने पर चर्चा की। इस सूची का इस्तेमाल लोकसभा, विधानसभाओं सहित सभी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हो सकता है। सरकार ने आम मतदाता सूची और एक साथ चुनावों के खर्च और संसाधन बचाने के तरीके के तौर पर पेश किया है।


खबरें और भी हैं