1 मैक्सिको से 325 भारतीय स्वदेश लौटे विशेष विमान के जरिए 325 भारतीय शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को मैक्सिको ने 300 से ज्यादा भारतीयों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। मैक्सिको ने यह फैसला अमेरिका की चेतावनी के बाद लिया था। 2 सीबीआई ने चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली की अदालत में दाखिल आरोप पत्र में चिदंबरम सहित कुल 14 नाम शामिल हैं। 3 हम धीरे-धीरे एक रक्षा निर्यात उद्योग बन रहे हैं- सेना प्रमुख सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को स्वदेशी रक्षा उपकरण निर्यात संघ के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ अपने सुरक्षाबलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हथियारों और रक्षा उपकरणों का उत्पादन नहीं कर रहे, बल्कि धीरे-धीरे एक रक्षा निर्यात उद्योग बन रहे हैं। 4 मध्यप्रदेश - पानी भरे गड्ढे में स्कूल वैन गिरी शाजापुर में एक स्कूल वैन शुक्रवार दोपहर पानी भरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है। वैन में 22 बच्चे सवार थे। 18 बच्चों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रिछोदा गांव में हुआ। 5 नोबेल सम्मानित बनर्जी का झुकाव वामपंथी विचारधारा की तरफ -पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अभिजीत बनर्जी की सोच पूरी तरह वामपंथ की ओर झुकाव वाली है।उन्होंने न्याय योजना के बड़े गुण गाए थे, लेकिन देश की जनता ने उनकी सोच को पूरी तरह खारिज कर दिया। 6 पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में बरकरार टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है। फिलहाल, ब्लैक लिस्ट में नहीं डालने से पाकिस्तान को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली। 7 स्वच्छ भारत, सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस को पेट दर्द होता हैरू मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर दिए बयानों पर कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि जब हम भारत की इन उपलब्धियों का जिक्र करते हैं तो कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है। 8 लखनऊ - हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हमलावरों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दो लोग उनसे मिलने पार्टी मुख्यालय आए थे। पहले उन्होंने कमलेश का गला रेता, फिर मिठाई के डिब्बे से कट्टा निकालकर गोलियां मारीं। 9 फारूक अब्दुल्ला के हिरासत में होने को लेकर अदालत जाएगी पार्टी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला हिरासत में हैं। फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को बंदी बनाए जाने के खिलाफ पार्टी अदालत में जाएगी। इसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीगल सेल ने भी तैयारी कर ली है। 10 शेयर बाजार -बढ़त का लगातार छठा कारोबारी सत्र शेयर बाजार में बढ़त का शुक्रवार को लगातार छठा कारोबारी सत्र रहा। सेंसेक्स 246अंक की तेजी के साथ 39,298 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 39,361 तक पहुंचा था। निफ्टी की क्लोजिंग 75 प्वाइंट ऊपर 11,6615 पर हुई।