मनोरंजन
21-Aug-2023

करेली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू धर्म के पवित्र सावन माह में रुद्र सेना करेली द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया करेली के पास सतधारा नर्मदा घाट से मनोकामेश्वर शिव मंदिर करेली तक हजारों की संख्या में शिव भक्त बम भोले की जय कारों के साथ शामिल हुए शिव भक्त भगवा वस्त्र पहनकर भोर सुबह से ही सतधारा नर्मदा घाट पर एकत्रित हुए यहां से 16 किलोमीटर करेली पैदल यात्रा हाथों में सुसज्जित कावड़ में नर्मदा जल भरकर शिवभक्त प्रसिद्ध मनोकामेश्वर शिव मंदिर पहुंचे जहां भगवान शंकर की शिवलिंग पर पूरी आस्था और उत्साह के साथ यहां पर भगवान का जलाभिषेक कर भक्त भक्तों ने यात्रा पूर्ण की विशाल कावड़ यात्रा में करेली ही नहीं आसपास से आए हुए ग्रामीण अंचल के भक्त भी भारी संख्या में मौजूद रहे साथ ही कावड़ यात्रा में महिलाओ एवं बच्चों भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाकांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने केशरिया पीले रंग की साड़ी पहनी जबकि पुरुषों को भगवा रंग के गमछे के अलावा कार्यकर्ता समिति की टी-शर्ट में नजर आए।पूरा करेली शहर शिव की भक्ति व भगवा रंग में नजर आया। 16 किलोमीटर कावड यात्रा शुरू होते ही कावड़ियों से शहर के रास्ते व सीवन तट पर कावड़िया ही कावड़िया नजर आए। डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते व बम बम भोले जय शंभू के साथ कवड़िया भजनों पर थिरकते नजर आए। कई कावड़िया अपने-अपने कावड़ को कई विभिन्न झांकियां के रूप में सजा कर भी चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र बनी रही


खबरें और भी हैं