अभी लागू नहीं होगा CAA CAA लागू करने के लिए सरकार को चाहिए वक्त 2019 में संसद से पास होकर कानून बन चुके CAA (नागरिकता संशोधन कानून) को लागू करने में अभी करीब 6 महीने का वक्त और लगेगा। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को संसद में कहा कि गृह मंत्रालय को कानून को लागू करने के नियम बनाने के लिए 9 जनवरी 2022 तक का समय चाहिए। राज्यसभा और लोकसभा इसके लिए और समय दें। भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20 मैच स्थगित भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार रात 8 बजे शुरू होने वाला दूसरा टी-20 मैच स्थगित कर दिया गया है। भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। अगर दोनों टीमों के बाकी सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ निगेटिव आते हैं तो यह मैच बुधवार को खेला जा सकता है। मोदी और ममता की मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को करीब 4 बजे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंची। बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद ममता की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है। इसके बाद ममता बुधवार को TMC सांसदों से मुलाकात करेंगी।इससे पहले बंगाल CM कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलीं। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। भारतीय मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में टोक्यो ओलिंपिक में मंगलवार को भारतीय खिलाड़ी कोई मेडल नहीं जीत सके। शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड इवेंट में भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया।महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ दिया है। राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए दिखाने के मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी मंगलवार को खत्म हो गई। कुछ ही देर पहले उन्हें मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। जहां डिफेंस की मजबूत दलील के बाद अदालत ने कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम ने कुंद्रा की कस्टडी बढ़ाने की अपील की थी। कल्याण सिंह की हालत नाजुक, सीएम योगी PGI पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक हो गई है। उनके लिए 24 घंटे काफी अहम हैं। लंग्स के बाद किडनी में भी इंफेक्शन फैल गया है। बीते 7 दिनों से वह वेंटिलेटर पर हैं। उनका लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह से मिलने PGI पहुंचे हैं। पेगासस मामले में संसद में हंगामा पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद में हंगामा जारी है। 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे पेगासस जासूसी मामले में बहस की मांग कर रहे थे। ऐसे में हंमामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए और फिर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बॉर्डर संघर्ष: मिजोरम से सटे 3 जिलों में असम तैनात करेगा कमांडो बटालियन असम-मिजोरम के बीच बॉर्डर विवाद में जो खूनी संघर्ष हुआ, उसके बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बड़ा फैसला किया है. इसमें मिजोरम से सटे तीन जिलों में कमांडो बटालियन की तैनाती का ऐलान किया गया है. सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि कछार, करीमगंज, हैलाकांडी में तीन कमांडो बटालियन की तैनाती होगी. दिल्ली सरकार का वॉरियर्स को सम्मान दिल्ली सरकार ने इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के नाम भेजने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऐसा कर हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। केजरीवाल ने बताया कि पद्म अवॉर्ड की सिफारिश के लिए जनता से डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के नाम मांगे गए हैं। सड़के बनी दरिया, बस के अंदर भरा पानी कुछ घंटों की बारिश में राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई. सड़कें दरिया बन गईं. गाड़ियां डूब-डूब तक चलने लगीं. धौलाकुआं से एयरपोर्ट जा रही बस के अंदर पानी भर गया. लोगों को पैर उठा कर सीट पर बैठना पड़ा. दिल्ली के मथुरा रोड का हाल सबसे बुरा है. वहीं दिल्ली का दिल इंडिया गेट पर भी सड़कों पर घूटने तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से पूरी दिल्ली में भारी ट्रैफिक देखने को मिला.